बिट्स पिलानी में 14 व 15 फरवरी को दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गयी जिसका मुख्य विषय था बढते समय के साथ थर्मल पावर प्लांट्स की घटती कार्यक्षमता के सम्बन्ध में जानकारी बांटना एवं इस क्षेत्र में प्रगति के नए उपाय तलाश करना | इस कार्यक्रम की शुरुआत 14 फरवरी प्रातः 10 बजे प्रो. जी. सुन्दर एवं प्रो. आर. एन. साहा की विशिष्ट उपस्तिथि में हुई | इस अवसर पर पावर प्लांट के क्षेत्र से जुड़ी कई नामी हस्तियों ने शिरकत की जिनमें श्री यशवंत रानावडे (प्रमुख – लाइफ एक्सटेंशन सर्विसेस, थर्मेक्स, पुणे), प्रो. ए. के. शुक्ला (वैज्ञानिक- सी.एम.ई.आर.आई.,दुर्गापुर), डॉ. प्रवीण सिंग्रू (प्रमुख- मैकेनिकल विभाग- बिट्स गोवा) मुख्य लेक्चरर थे |
सी.एस.आई.आर. एवं यू.जी.सी. द्वारा प्रायोजित इस वर्कशॉप में पावर प्लांट्स की क्षमता को बढ़ाने के क्षेत्र में इस नवीन प्रयास का स्वागत करते हुए कई जानीमानी कंपनियों जैसे एस.आर. पावर, एन.टी.पी.सी.-दादरी, एन.टी.पी.सी.-रामागुंदम, थर्मेक्स सहित कुल 9 स्थानों के प्रशिक्षित लोगों ने शिरकत की और इस वर्कशॉप से लाभान्वित हुए | ऊर्जा के क्षेत्र में इस प्रकार के प्रगतिशील प्रयासों की ओर विद्यार्थी भी अत्यंत उत्साहित दिखे और पूरी तन्मयता के साथ इस वर्कशॉप में भाग लिया |
कार्यक्रम के पहले दिन उन महत्त्वपूर्ण खामियों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया जो प्रायः हर 25-30 वर्ष पुराने पावर प्लांट में देखने को मिलती हैं | दूसरे दिन भी यही सिलसिला जारी रखते हुए विशिष्ट अतिथियों ने उन वास्तविक कठिनाइयों के बारे में चर्चा की जो आजकल के पावर प्लांट्स में देखने को मिलती हैं | तत्पश्चात इन खामियों के सुधर हेतु उपायों पर भी विचार किया गया | इस प्रकार इस ज्ञानवर्धक वर्कशॉप का समापन हुआ |
माननीय पी. श्रीनिवासन(सहायक प्रो.) एवं श्री शरद श्रीवास्तव (लेक्चरर) के नवीन प्रयासों द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में डॉ. बी.के. राउत (सहायक प्रो.-मैकेनिकल विभाग) एवं श्री एम.एस. दासगुप्ता ने भी गरिमापूर्ण उपस्तिथि दर्ज कराई |
सी.एस.आई.आर. एवं यू.जी.सी. द्वारा प्रायोजित इस वर्कशॉप में पावर प्लांट्स की क्षमता को बढ़ाने के क्षेत्र में इस नवीन प्रयास का स्वागत करते हुए कई जानीमानी कंपनियों जैसे एस.आर. पावर, एन.टी.पी.सी.-दादरी, एन.टी.पी.सी.-रामागुंदम, थर्मेक्स सहित कुल 9 स्थानों के प्रशिक्षित लोगों ने शिरकत की और इस वर्कशॉप से लाभान्वित हुए | ऊर्जा के क्षेत्र में इस प्रकार के प्रगतिशील प्रयासों की ओर विद्यार्थी भी अत्यंत उत्साहित दिखे और पूरी तन्मयता के साथ इस वर्कशॉप में भाग लिया |
कार्यक्रम के पहले दिन उन महत्त्वपूर्ण खामियों के बारे में लोगों को अवगत कराया गया जो प्रायः हर 25-30 वर्ष पुराने पावर प्लांट में देखने को मिलती हैं | दूसरे दिन भी यही सिलसिला जारी रखते हुए विशिष्ट अतिथियों ने उन वास्तविक कठिनाइयों के बारे में चर्चा की जो आजकल के पावर प्लांट्स में देखने को मिलती हैं | तत्पश्चात इन खामियों के सुधर हेतु उपायों पर भी विचार किया गया | इस प्रकार इस ज्ञानवर्धक वर्कशॉप का समापन हुआ |
माननीय पी. श्रीनिवासन(सहायक प्रो.) एवं श्री शरद श्रीवास्तव (लेक्चरर) के नवीन प्रयासों द्वारा आयोजित इस वर्कशॉप में डॉ. बी.के. राउत (सहायक प्रो.-मैकेनिकल विभाग) एवं श्री एम.एस. दासगुप्ता ने भी गरिमापूर्ण उपस्तिथि दर्ज कराई |
- ईशान, माधव, शशिन |
सीमित शब्दों में समुचित विवरण पढ़कर अच्छा लगा, लेखकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ
ReplyDelete