Showing posts with label Badminton. Show all posts
Showing posts with label Badminton. Show all posts

Saturday, September 19, 2009

बैडमिन्टन

बॉसम के दूसरे दिन बैडमिंटन में कड़ी टक्कर के मुकाबले देखने को मिले | बैडमिंटन (लड़कों ) एकल में हुए मुकाबलों में आई.आई.टी रूड़की ने आई.आई.टी राजस्थान को 2-0 से ,बिट्स पिलानी-ए ने जेपी को 2-0 से और बिट्स पिलानी-बी ने आई. पी. एस. अकादमी को 2-1 से पराजित किया | वहीं दूसरी ओर लड़कियों के एकल मुकाबलों में जे.आई.ई.टी ने बिट्स पिलानी- बी को 2-0 से और आई.टी बी.एच.यू ने मोदी को 2-0 से शिकस्त दी | लड़कों के डबल्स मुकाबले भी कम रोमांचक नहीं थे | आई.आई.टी कानपुर के सिद्धार्थ और जितेश ने एम.एन.आई.टी के अजैरिअस और नीतिश को तीन सेटों तक चले रोमांचक मुकाबले में 21-10 ,17-21 ,21-10 से पछाड़ा | आई.आई.टी राजस्थान के नितिन और गौतम ने आई.टी बी.एच.यू के अमेय और प्रतीक को 21-18 , 21-16 से हराया |

बैडमिन्टन

बॉसम 2009 के दूसरे दिन जनता को बैडमिन्टन के काफ़ी मुकाबले देखने को मिले | लड़कों के एकल वर्ग में जहाँ एक तरफ बिट्स पिलानी ने डी.जे.सांघवी, मुंबई को 2-0 से हराया, वहीँ दूसरी ओर वो जे.एन.यु. अलवर से 2-1 से पराजित भी हुआ |
इसी वर्ग में आई.टी. बी.एच.यु. ने अपने सभी मुकाबलों में विजय प्राप्त की | एक अन्य रोमांचक मुकाबले में टी.आई.टी.कॉलेज ने आई.आई.टी.,कानपुर को 2-0 से पटखनी दी |

वहीँ दूसरी ओर लड़कियों के एकल वर्ग में बिट्स,पिलानी की लड़कियों ने अपना जलवा कायम रखते हुए अपने सभी मैच जीते |

युगल मुकाबलों में बिट्स,पिलानी के सिद्धार्थ और विनय ने एक प्रमुख मुकाबले में जे.एन.यु. के मोहित और अर्जुन को सीधे सेटों में मात दी | पहले सेट में उन्होंने बड़ी आसानी से अपने विरोधियों को 21-7 से हराकर बढ़त ले ली | हालाँकि दूसरे सेट में मोहित और अर्जुन ने वापसी की, पर वे बिट्स,पिलानी के प्रतियोगियों के सामने ज्यादा देर टिक न सके |

वहीँ लड़कियों के वर्ग में एम्.एन.आई.टी.,जयपुर की प्रीती और कृतिका ने आई.टी.,बी.एच.यु. की अदिति और यशु को 21-8, 21-15 से मात दिया और अपने कॉलेज को अगले सत्र में पहुचने में सफलता प्राप्त की |