Saturday, August 28, 2010

स्पिक-मैके

23 अगस्त को बिट्स का ऑडी विभिन्न रूप के शास्त्रीय संगीत के अद्भुत समागम से गूँज उठा | SPICMACAY ने नॉर्वे के बहुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित शास्त्रीय बैंड “स्ट्रिंग्स अनलिमिटेड” को आमंत्रित किया | स्ट्रिंग्स अनलिमिटेड की चार महिला कलाकारों ने अनेक पश्चिमी संगीतकारों की धुनों पर संगीत का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी दर्शकगण को मंत्रमुग्ध कर दिया |

इस ग्रुप के कलाकारों “क्रिस्टीन कार्लोसन, क्रिस्टीन जेर्डेस स्कजोलास, एनी बीट्रीक्स लैंग्मोइन व क्रिस्टीन बेग्जेर्डे” ने वायलिन पर शानदार संगीत की प्रस्तुति देकर खचाखच भरे सभागार में बैठे सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया | उन्होंने जब मोज़ार्ट की धुन प्रस्तुत की तो ऑडी का हर कोना संगीत की भव्य खुशबू से महकने लगा | “सारे जहां से अच्छा - हिन्दोस्तां हमारा” गाने की धुन पर जनता ने कलाकारों को तालियों के रूप में अपना प्यार दर्शाया | नॉर्वेजियन कलाकारों का अपने शास्त्रीय संगीत की तरफ रुझान, और उनकी धुनों की पकड़ व सुर एवं लय की समझ तथा उनका अपने संगीत को प्रदर्शित करने का जज़्बा मंच पर साफ़ नज़र आ रहा था | सबसे रोचक बात यह थी की नॉर्वे के कलाकार होने के बावजूद उन्होंने भारतीय शैली की पोशाक पहनकर मंच पर अपनी आश्चर्यचकित प्रस्तुति दी |

SPICMACAY के इस समारोह मे यह झलकता है कि पश्चिमी रॉक संगीत के मध्य शास्त्रीय संगीत भी एक गुलाब की पंखुडी की तरह अपनी महक सदियों तक फैलाता रहेगा |


Monday, August 23, 2010

कॉन्क्वेस्ट 2010


कॉन्क्वेस्ट 2010 - एक दो दिवसीय बिजनेस प्लान प्रतियोगिता का 21 अगस्त 2010 को बिड़ला विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी संस्थान पिलानी में भव्य उद्घाटन हुआ | 2002 से बिट्स में प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम का सातवाँ संस्करण सी.ई.एल. व एन.ई.एन. द्वारा आयोजित किया जा रहा है | इस दो दिवसीय कार्यक्रम में बिजनेस प्लान प्रतियोगिताओं के अलावा देश भर की जानी मानी हस्तियों द्वारा व्याख्यान दिए जा रहे हैं | इसमें भारत के अलग-अलग प्रान्तों के बीस से अधिक कॉलेजों से आये 54 प्रतिभागियों के अलावा वेंचर केपिटलिस्ट व प्रायोजक एजेन्सी भी हिस्सा ले रही हैं |

इस मौके पर मुख्य अतिथि - लोकसत्ता पार्टी के संस्थापक व देश के जाने हुए राजनीतिज्ञ “डॉ. जयप्रकाश नारायण”, म्यू-सिग्मा कंपनी के सी.ई.ओ. श्री धीरज राजाराम, व बिट्स पिलानी के निदेशक डॉ. जी. रघुरामा ने दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया | उद्घाटन के पश्चात डॉ. जयप्रकाश नारायण ने स्वरोजगार व उद्यमिता के विकास में सरकार की भूमिका के विषय पर खचाखच भरे लेक्चर हॉल को संबोधित किया और उन्होंने बताया कि आज से तीन शताब्दी पूर्व, भारत विश्व के सबसे धनी देशों में से एक था, लेकिन 1991 तक भारत का ग्लोबल जी.डी.पी. में हिस्सा 25 प्रतिशत से घटकर मात्र एक प्रतिशत रह गया | उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कई वर्षों से भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया है और ग्लोबल जी.डी.पी. में भारत का हिस्सा बढकर 2.2 प्रतिशत हो गया है | यदि सरकार भी इसके लिये उचित वातावरण प्रदान करे तो वृद्धि दर कई गुना तक बढ़ सकती है | उनके अनुसार इसके लिये सभी स्तर पर भ्रष्टाचार का उन्मूलन अति आवश्यक है | अंत में इस निष्कर्ष तक पहुंचते हुए उन्होंने कहा,हमारे पास उच्च तकनीक है और उसके प्रयोग के लिये मानव शक्ति भी है, लेकिन अगर किसी चीज की आवश्यकता है , तो वह है – उत्तम व्यवस्थापन | हमने जो पिछले 300 वर्षों में खोया है , उसे हम आने वाले 30 वर्षों में वापस प्राप्त कर सकते हैं |


इससे पहले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं बिट्स पिलानी के निदेशक प्रो. जी रघुरामा ने कहा कि हर वर्ष छात्रों में कॉन्क्वेस्ट के लिये उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है | उभरते हुए उद्यमियों के लिये उन्होंने सन्देश दिया कि “ बड़ा सोचो , उच्च विचार रखो ,मगर उस पर कार्य अभी से आरम्भ कर दो |”

इस प्रतियोगिता की पुरस्कार राशि 2 लाख रूपये है, लेकिन इसके अलावा कई वेंचर केपिटलिस्ट पसंद आने वाले विचारों पर करीब एक करोड़ तक का निवेश करने को तैयार हैं |