इस मौके पर मुख्य अतिथि - लोकसत्ता पार्टी के संस्थापक व देश के जाने हुए राजनीतिज्ञ “डॉ. जयप्रकाश नारायण”, म्यू-सिग्मा कंपनी के सी.ई.ओ. श्री धीरज राजाराम, व बिट्स पिलानी के निदेशक डॉ. जी. रघुरामा ने दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया | उद्घाटन के पश्चात डॉ. जयप्रकाश नारायण ने “स्वरोजगार व उद्यमिता के विकास में सरकार की भूमिका ” के विषय पर खचाखच भरे लेक्चर हॉल को संबोधित किया और उन्होंने बताया कि आज से तीन शताब्दी पूर्व, भारत विश्व के सबसे धनी देशों में से एक था, लेकिन 1991 तक भारत का ग्लोबल जी.डी.पी. में हिस्सा 25 प्रतिशत से घटकर मात्र एक प्रतिशत रह गया | उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कई वर्षों से भारत की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार आया है और ग्लोबल जी.डी.पी. में भारत का हिस्सा बढकर 2.2 प्रतिशत हो गया है | यदि सरकार भी इसके लिये उचित वातावरण प्रदान करे तो वृद्धि दर कई गुना तक बढ़ सकती है | उनके अनुसार इसके लिये सभी स्तर पर भ्रष्टाचार का उन्मूलन अति आवश्यक है | अंत में इस निष्कर्ष तक पहुंचते हुए उन्होंने कहा, “ हमारे पास उच्च तकनीक है और उसके प्रयोग के लिये मानव शक्ति भी है, लेकिन अगर किसी चीज की आवश्यकता है , तो वह है – उत्तम व्यवस्थापन | हमने जो पिछले 300 वर्षों में खोया है , उसे हम आने वाले 30 वर्षों में वापस प्राप्त कर सकते हैं |”
इससे पहले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं बिट्स पिलानी के निदेशक प्रो. जी रघुरामा ने कहा कि हर वर्ष छात्रों में कॉन्क्वेस्ट के लिये उत्साह बढ़ता नजर आ रहा है | उभरते हुए उद्यमियों के लिये उन्होंने सन्देश दिया कि “ बड़ा सोचो , उच्च विचार रखो ,मगर उस पर कार्य अभी से आरम्भ कर दो |”
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?