23 अगस्त को बिट्स का ऑडी विभिन्न रूप के शास्त्रीय संगीत के अद्भुत समागम से गूँज उठा | SPICMACAY ने नॉर्वे के बहुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित शास्त्रीय बैंड “स्ट्रिंग्स अनलिमिटेड” को आमंत्रित किया | स्ट्रिंग्स अनलिमिटेड की चार महिला कलाकारों ने अनेक पश्चिमी संगीतकारों की धुनों पर संगीत का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी दर्शकगण को मंत्रमुग्ध कर दिया |
इस ग्रुप के कलाकारों “क्रिस्टीन कार्लोसन, क्रिस्टीन जेर्डेस स्कजोलास, एनी बीट्रीक्स लैंग्मोइन व क्रिस्टीन बेग्जेर्डे” ने वायलिन पर शानदार संगीत की प्रस्तुति देकर खचाखच भरे सभागार में बैठे सभी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया | उन्होंने जब मोज़ार्ट की धुन प्रस्तुत की तो ऑडी का हर कोना संगीत की भव्य खुशबू से महकने लगा | “सारे जहां से अच्छा - हिन्दोस्तां हमारा” गाने की धुन पर जनता ने कलाकारों को तालियों के रूप में अपना प्यार दर्शाया | नॉर्वेजियन कलाकारों का अपने शास्त्रीय संगीत की तरफ रुझान, और उनकी धुनों की पकड़ व सुर एवं लय की समझ तथा उनका अपने संगीत को प्रदर्शित करने का जज़्बा मंच पर साफ़ नज़र आ रहा था | सबसे रोचक बात यह थी की नॉर्वे के कलाकार होने के बावजूद उन्होंने भारतीय शैली की पोशाक पहनकर मंच पर अपनी आश्चर्यचकित प्रस्तुति दी |
SPICMACAY के इस समारोह मे यह झलकता है कि पश्चिमी रॉक संगीत के मध्य शास्त्रीय संगीत भी एक गुलाब की पंखुडी की तरह अपनी महक सदियों तक फैलाता रहेगा |
बहुत खूब..स्पिकमैके ने पहले भी काफी अच्छे कलाकारों को पेश किया है..
ReplyDeleteउम्मीद है की ऐसे ही और भी कलाकारों को आमंत्रित करते रहेंगे...
आभार