इन्तेज़ार की घड़ी समाप्त होने को आ रही है | आज है – 22 अक्टूबर !! आज इस देश के सबसे प्रख्यात इंजीनीयरिंग कॉलेजों में शुमार बिट्स पिलानी का कल्चरल फेस्टिवल “ओएसिस” अपने चालीसवें संस्करण में प्रवेश करेगा | वैसे तो अभी उद्घाटन समारोह में चंद घंटे शेष हैं किन्तु इस बार की थीम “इन्सोम्निया” ने हमारे जीवन पर अपना असर दिखाना आरम्भ कर दिया है |शुरू में अटकलें लगाईं जा रहीं थीं कि इस बार आई.आई.टी. दिल्ली व कानपुर के फेस्ट भी इसी टाइम होने से ओएसिस की प्रतिभागिता कम होगी लेकिन इस बार तो पिछले वर्ष के 1100 प्रतिभागियों के बदले 1400 प्रतिभागी आ रहे हैं | ओएसिस की भव्यता का इससे बड़ा प्रमाण और क्या होगा कि पूरे देश भर से 88 कॉलेज अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा चुके हैं |
इस ओएसिस के अभी तक के कुछ ख़ास तथ्य -
- थीम – इन्सोम्निया
- कुल इवेंट्स – 67 + तीन प्रौफ़ शो |
- प्रौफ़ शो में – विशाल-शेखर, एहसान कुरैशी, कुमार विश्वास, मदर जेन, भयानक मौत |
- डांस वर्कशॉप के लिए बॉस्को-सीज़र डांस कंपनी |
- कुल प्रायोजन राशि – करीब 25 लाख रूपये |
- बजट – करीब 50 लाख रूपये |
- 88 कॉलेजों से करीब 1400 प्रतिभागी |
- मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा – फ़ैश पी की जज
- कैम्पस में जादूगरों का खेल
- रॉकटेव्स को प्रोफेशनल लुक देने के लिए धुएँ का प्रयोग |
- थीम के अनुरूप – रात को अधिक इवेंट्स – जैसे ट्रेज़र हंट व एस्ट्रो क्लब द्वारा “स्काई वॉचिंग सेशन”
- स्ट्रीट डांस में एक रैप क्रू – “Triple Aces” प्रदर्शन करेगा |
- स्टेज व स्ट्रीट प्लेज़ के लिए थेस्पो 12 से संगठन |
ओएसिस के सभी इवेंट्स का समय देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – http://www.bits-oasis.org/2010/oasis_2010_schedule.pdf
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?