Sunday, September 13, 2009

बॉसम की तैयारियों पर एक नज़र

अब जब बॉसम की शुरुआत में मात्र 3 दिन रह गए हैं ,परिसर में हलचल काफी बढ़ गयी है | सैक व जिम जी में खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा जा सकता हैं | बॉसम हिंदी प्रेस ने बॉसम की तैयारियों के बारें में जानने के लिए खेल सचिव वी. वीरा विक्रम से मुलाकात की |

बॉसम के खेल सचिव वी. वीरा विक्रम वॉलीबॉल टीम के कप्तान हैं | इसबार बॉसम में प्रायोजकों की संख्या 2-3 गुना हो गयी है जिसके कारण इस वर्ष पुरस्कार की राशि में वृद्धि भी की गयी है | इसका मुख्य श्रेय वे बॉसम - स्पोंज और खुद की मेहनत को देते हैं | उन्होंने बॉसम का काम पिछले सेमेस्टर से ही प्रारंभ कर दिया था और इस वर्ष परिसर में आते ही काम में जुट गए थे जिसका फल इस बार बॉसम में प्रातभागी कॉलेजों की संख्या देख कर लगाया जा सकता है | पिछले वर्ष के 830 की तुलना में इस बार 980 से भी अधिक प्रतिभागी हैं , जिनमे आई . आई. टी. ( वाराणसी , राजस्थान, दिल्ली, कानपुर ) के छात्र भी सम्मिलित हैं | उन्होंने बताया कि बाहरी प्रतिभागियों के लिए रहने की जगह की कमी के कारण 980 से अधिक प्रतियोगियों को नहीं बुलाया जा सकता | 

उनका मुख्य कार्य सभी कोस्कानों में समन्वय बैठाना होता है | पहले सभी कार्यों में सिर्फ खेल सचिव निर्णय लिया करते थे पर उन्होंने इस बार इस प्रणाली को हटाकर निर्णय लेने के लिए सभी कोस्कानों और खेल सह-सचिव के मत को भी ध्यान में रखा गया है | उन्होंने स्थायी " लाइटिंग " सिस्टम लगवाने का भरपूर प्रयास किया किंतु आतंरिक मतभेदों की वजह से वह सफल नहीं हो पाया | इस बार बॉसम में सांस्कृतिक झलक के लिए 19 सितम्बर को एक " वेस्टर्न नाईट " का आयोजन किया जायेगा एवं उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय संघ भी अपनी प्रस्तुति देंगे |

इस बार की मुख्य अतिथि सुरभि मिश्रा होंगी ,जो अंडर-19 अंतर्राष्ट्रीय स्क्वैश प्रतिस्पर्धा की विजेता और कॉमनवेल्थ खेलों में 2 स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं | स्वाइन फ्लू के कारण प्रतियोगियों के कम होने की खबर पर उन्होंने कहा कि हमारी चिकित्सा व्यवस्था को देखते हुए किसी भी कॉलेज ने आने से मना नहीं किया है | हर बार की तरह बहुतया चर्चित बिट्स के पक्षपाती होने पर खेल सचिव ने बिट्स का समर्थन करते हुए कहा कि हर कॉलेज में ही ऐसा होता है जो कॉलेज मेजबानी करता है उसपर ये आरोप लगते ही हैं और इस पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए| 

बॉसम में इस बार पॉइंट बल और स्क्वैश प्रतिस्पर्धा का आयोजन पहली बार हो रहा है | इग्निशन इस बार फिर आतंरिक कारण से नहीं हो पा रहा है | पिछले कुछ दिनों की बारिश के कारण बॉसम की तैयारियों पर असर हुआ है, पर खेल सचिव ने अपनी सभी टीमों पर भरोसा जताया है | उनका जनता को सन्देश है कि वे बॉसम का भरपूर आनंद लें एवं बिट्स की टीमों को प्रोत्साहित करें | बॉसम हिंदी प्रेस की ओर से सभी टीमों को बॉसम के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं |


No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?