Friday, March 4, 2011

अतिथि व्याख्यान- डॉ. दिनेश केसकर – द फ्लाईंग सेल्समैन


बिट्स पिलानी के भव्य आयोजन “अपोजी” के दिन जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, ज्ञान विज्ञान और तकनीक से जुड़ी महान हस्तियाँ हमारे विश्वविद्यालय के परिसर में अपनी गरिमामय उपस्तिथि दर्ज कराकर सभी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा रही हैं| इसी कड़ी में अगला नाम है- “डॉ. दिनेश केसकर”| 5 मार्च को “बोईंग इंडिया” के प्रतिभाशाली और सफलतम प्रेसिडेंट ‘डॉ. दिनेश केसकर’ बिट्स पिलानी के प्रांगण में पधार रहे हैं |

डॉ. दिनेश केसकर जैसी महान हस्ती को अपने बीच पाने का उत्साह सभी में दृष्टिगोचर है| पेपर इवेलुएशन एवं प्रेजेंटेशन (पेप) द्वारा आयोजित इस अतिथि व्याख्यान में मार्च की शाम, बिट्स के ऑडी में डॉ. केसकर न सिर्फ अपने पुराने कार्यों के बारे में बात करेंगे अपितु आने वाले अपने नए स्वप्न रुपी प्रोजेक्ट, बोईंग की भावी तकनीक-“787 फ्लाईट सिमुलेटर” के विषय में भी चर्चा करेंगे| पेप के सदस्यों के अनुसार यह आयोजन फर्स्ट इयर के छात्रों के लिए विशेष महत्त्व रखेगा क्योंकि डॉ. केसकर जैसी प्रेरक हस्ती के हवाले से उनकी कामयाबी की दास्ताँ सुनना सचमुच अनोखा अनुभव होगा| साथ ही इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य होगा सभी लोगों को आने वाले “अपोजी” के सन्दर्भ में जानकारी देना और उन्हें इस बात से अवगत कराना कि “अपोजी-2011” में उनके लिए क्या कुछ अलग और आवश्यक है| इसी के साथ इस अपोजी में होने वाले नवीन और रोचक आयोजनों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी |
डॉ. केसकर के आगमन की खबर सुनकर पूरे बिट्स के विद्यार्थियों में जो उत्साह देखने को मिला है उससे यह स्पष्ट है कि यह आयोजन अत्यंत सफल होगा और “अपोजी-2011” की कामयाबी की नींव रखने का काम करेगा|
डॉदिनेश केसकर के बारे में अधिक
नागपुर के विस्वेस्वरैया इंजीनियरिंग कॉलेज से स्नातक की उपाधि प्राप्त कर उन्होंने सिनसिनाटी विश्वविद्यालय से डॅाक्ट्रेट किया| तदुपरांत उन्होंने सन 1987 में सिएटल के विश्वविद्यालय से एम.बी.ए. की पढ़ाई पूर्ण की| इस प्रकार अपने ज्ञान कोष को असीमित रूप से भरते हुए सन् 1980 में डॉ. केसकर ने बोईंग में प्रवेश लिया और अपने अद्भुत कार्यकाल के सफर का पहला कदम रखा| उसके पश्चात 6 वर्षों तक उन्होंने 737, 747, 757, 767 फ्लाईट सिमुलेटरों के परीक्षण हेतु अनेक तकनीकें विकसित कीं| सन् 1987 से 1995 के दौरान श्री केसकर ने बोईंग के सभी विमानों की बिक्री का ज़िम्मा उठाया और इस कंपनी को नयी बुलंदियों तक पहुंचा दिया| इसी क्रम में आगे जाकर वे बोईंग इंडिया के अध्यक्ष व बोईंग इंटरनेशनल के उपाध्यक्ष के पद पर भी विराजमान हुए| वर्तमान समय में डॉ. केसकर आई.एस.टी.ए.टी. के बोर्ड ऑफ डाईरेक्टर के सदस्य और यू.एस.-भारत व्यापारिक मंडल के बोर्ड मेम्बर के रूप में भी कार्यरत हैं|

1 comment:

  1. i appreciate this immediate update of this blog.. gud going..

    ReplyDelete

आप क्या कहते है ?