Sunday, January 29, 2012

“फाउंडर्स डे और बसंत पंचमी का भव्य आयोजन” 
शनिवार,28 जनवरी 2012, का दिन बिट्स के दूसरे सेमेस्टर के उत्सवों की श्रृंखला में अपनी अनोखी छाप छोड़ गया | मौका था 61वें फाउंडर्स डे और बसंत पंचमी का| कड़कड़ाती सर्दी को चुनौती देते हुए सरस्वती मंदिर में बसंत पंचमी की सुबह का आगाज हुआ और अगली कड़ी में पूजा ग्राउंड में “मौर्य विहार “ द्वारा सरस्वती प्रतिमा स्थापना के साथ उत्सव के अगले भाग “फाउंडर्स डे” का बिट्स ऑडिटोरियम में सायं 5 बजे से भव्य आयोजन हुआ|


बिट्स प्रशासन, छात्र संगठन-प्रशासन,अन्य गणमान्य लोगों एवं बिट्सियन जनता की उपस्थिति में 61वाँ “फाउंडर्स डे” बिट्स की गरिमा और राष्ट्र की रंगीन संस्कृति को समर्पित था|


कार्यक्रम के प्रथम भाग में कुछ कल्चरल असोसिएशन द्वारा पारंपरिक नृत्य , कला और झाकियों का प्रदर्शन किया गया| इसकी अगली कड़ी में अध्यापन अतिरिक्त सेवाओं से सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों का सम्मान प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर बिट्स प्रशासन ने आभार प्रकट किया| इनमें अधिकांश कर्मचारी बिट्स में अपनी रजत जयंती और कुछ 40 बसंत देख चुके थे|


इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने फिर से मनोरंजन और संस्कृति का समां बाँधा|


कार्यक्रम के बीच में अपोजी 2012 की विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी बताया गया | कार्यक्रम सुखद अनुभव के साथ 7:45 पर समाप्त हुआ| गौरतलब है की “फाउंडर्स डे” बिट्स का वार्षिकोत्सव है और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ऐसा लग रहा था मानो बिट्स नाम के पौधे पर जैसे सारे विरले फूल महक रहे हों|

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?