Saturday, February 11, 2012

ISTRIKE

बिट्स में अपोजी के दौरान आयोजित होने वाली कई रोचक व आकर्षक प्रतियोगिताओं में से एक है “iStrike” | यह एक कर्नल इवेंट है जिसे CSA एवं EEE संकाय मिलकर प्रस्तुत कर रहे हैं|

मुख्यतः इसमें प्रतियोगियों को एक ऐसे रोबोट का निर्माण करना है जो ‘ओवरहेड कैमरा’ का प्रयोग कर सही ट्रैक पर चल सके| पूरे इवेंट को दो राउंड में विभाजित किया गया है | पहले राउंड में रोबोट को निर्देशानुसार सही दिशा का चुनाव कर “T” की आकृति वाले ट्रैक पर चलना होगा| इसके आधार पर 10 टीमों का चयन दूसरे राउंड के लिए किया जायेगा जिसमें रोबोट का सामना 4x3 ग्रिड के ट्रैक से होगा |

गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता से सम्बंधित पूरी जानकारी प्रदान करने के लिये तथा छात्रों को ‘इमेज प्रोसेसिंग एवं रोबोटिक’ के विषयों से अवगत कराने हेतु 11 व 12 फ़रवरी को एक वर्कशॉप का भी आयोजन किया जा रहा है | इस प्रतिस्पर्धा में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं जिसके फलस्वरूप यह इवेंट और भी दिलचस्प हो जायेगा |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?