हिन्दी प्रेस क्लब, बिट्स पिलानी कैम्पस में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए काम करता है..हमारे प्रकाशन कुछ इस प्रकार है- 1.) बॉसम हिन्दी प्रेस - "स्पर्धा" 2.) ओएसिस हिन्दी प्रेस - "प्रतिबिंब" 3.) अपोजी हिन्दी प्रेस - "सृजन" 4.) मासिक बिट्सियन समाचार पत्र - "प्रवाह" 5.) "वाणी" - बिट्स की एकमात्र हिन्दी वार्षिक पत्रिका | ज़्यादा जानकारी के लिए ब्लॉग पढ़ते रहिये।
Friday, September 18, 2009
मल्ला रेड्डी कॉलेज, आंध्र प्रदेश
बॉसम 2009 का जुनून पूरे बिट्स परिसर में देखने लायक है | बॉसम में भाग लेने आयीं टीमों में से एक मल्ला रेड्डी कॉलेज के प्रतिभागियों से हमने बात की | इनके कप्तान फ़ैज़ान खान बताते हैं कि वे मूलतः बास्केटबॉल एवं फुटबॉल के खेलों में भाग लेने के लिए ही यहाँ आये हैं | वे बताते हैं कि उनके दल में 25 खिलाड़ी हैं जिनमें 3 राज्य-स्तर और 2 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं | बहुत से खिलाड़ी पहली बार बिट्स आये हैं और यहाँ के वातावरण को देखकर अत्यंत उत्साहित हैं | फ़ैज़न बताते हैं कि उनकी तैयारी पूरी है और उनकी पूरा दल आत्मविश्वास से भरा हुआ है | वे यहाँ की सुव्यवस्था से भी प्रभावित हैं और बॉसम में हर बार आने की चाह रखते हैं | मल्ला रेड्डी कॉलेज, आंध्र प्रदेश के ये प्रतिभागी बॉसम में बिट्स, पिलानी तथा अन्य दलों को कितनी कड़ी टक्कर दे पाएँगे, ये तो आने वाला समय ही बताएगा पर इनका जोश व उत्साह प्रशंसनीय है |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?