Sunday, January 15, 2012

डेविड जे.ग्रिफ़िथ्स

बिट्स पिलानी के बहुप्रतीक्षित आयोजन अपोजी 2012 की भव्य और सफल शुरुआत होने जा रही है| डेविड जे. ग्रिफिथ्स, प्रख्यात भौतिक शास्त्री, अपोजी के पूर्व क्वांटम भौतिकी के विषय पर एक रोमांचक व्याख्यान देने के लिए बिट्स के प्रांगण में आ रहे हैं| 16 जनवरी को ऑडिटोरियम में होने जा रहा ये व्याख्यान, “पेपर इवैलुएशन & प्रेज़ेन्टेशन” (PEP) द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है| गौरतलब है कि बिट्स में पढ़ाई जाने वाली पुस्तक “Introduction To Electrodynamics” के लेखक डेविड ग्रिफिथ ही हैं|

डेविड एक प्रसिद्ध भौतिक-वैज्ञानिक हैं | सन् 1978 से वह रीड महाविद्यालय में कार्यरत हैं|डेविड पटनी स्कूल के एक स्नातक हैं और हार्वर्ड विश्वविद्यालय (बी.ए.(1964), एम.ए.(1966), पी.एच.डी.(1970)) से उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया है| सैद्धांतिक अणु भौतिकी पर उनकी डॉक्टरेट का काम सिडनी कोलमैन की देखरेख में किया गया था| उन्होंने मुख्य स्नातक भौतिकी के छात्रों के लिए तीन उच्च पाठ्यपुस्तकों के लेखक के रूप में जाना जाता है:

प्राथमिक कण का परिचय (1987 में प्रकाशित, दूसरा संस्करण 2008 में प्रकाशित),
क्वांटम मैकेनिक्स का परिचय (1995 में प्रकाशित,दूसरा संस्करण 2004 में प्रकाशित),
परिचय विद्युत(तीसरा संस्करण 1999 में प्रकाशित) |

उन्हें भौतिक विज्ञानं में उनके योगदान के लिये 1997 में रोबर्ट.ए.मिलिकन अवार्ड से भी पुरस्कृत किया गया|

इस व्याख्यान का आयोजन 16 जानवरी शाम 6 बजे से ऑडिटोरियम में किया जाएगा| अतः ऐसी अद्भुत हस्ती के अनमोल शब्दों को सुनने का मौका हाथ से ना जाने दें| और याद रखें कि ये तो बस अपोजी के असली रोमांच की शुरुआत है...कहानी अभी बाकी है मेरे दोस्तों!!!

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?