Monday, January 16, 2012

अपोजी 2012 -16th-20th मार्च


प्री–अपोजी एक्स्ट्रावॅगेंज़ा
16 जनवरी से प्रारंभ

      बिट्स पिलानी का बहुप्रतीक्षित आयोजन ‘अपोजी 2012’ अपने रोमांचक सफर पर निकल चुका है| और इस सफर का आगाज़ हो रहा है “प्री-अपोजी एक्स्ट्रावेगेंज़ा” जैसी शानदार आयोजन से| 16 जनवरी से प्रारंभ होकर मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में हर सप्ताहांत पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं अथवा इवेंट्स करवाए जाएँगे| इसका मुख्य उद्देश्य है छात्रों में अपोजी के दौरान होने वाले इवेंट्स के प्रति रुझान बढ़ाना, उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं से सम्बंधित प्रारंभिक जानकारी प्रदान करना जिससे अपोजी में अधिक से अधिक छात्र उत्साह के साथ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें|
समय-सारणी :
·         16 जनवरी : “डॉ. डेविड जे. ग्रिफिथ” का प्री-फेस्ट लेक्चर.
·         21-22 जनवरी :
1) प्री-फेस्ट लेक्चर, कल्पेश भट्ट ,हार्वर्ड विश्वविद्यालय; मिस्टिक इण्डिया एवं सत्चितानंद वॉटर स्पेक्टेकुलर-अक्षरधाम के क्रिएटिव डायरेक्टर|
2) अप इन द एयर
3) एस्पोइर एवं स्क्रैच
·         28-29 जनवरी :
1) ट्रेकोमेनिया
2) EQ
3) एज ऑफ इकॉनोमिक्स
·         4-5 फ़रवरी :
1) मैटलैब वर्कशॉप
2) इमेज प्रोसेसिंग वर्कशॉप
3) स्टॉक मार्केट सिमुलेशन
·         11-12 फ़रवरी :
1) iStrike वर्कशॉप
2) सॉलिड वर्क्स वर्कशॉप
3) इग्नाइट
·         14 फ़रवरी : My Chemical Romance
·         17-19 फ़रवरी : FOSSDEN
·         25-26 फ़रवरी :
1) रोबोटिक्स वर्कशॉप
2) मैथ्स ओलंपियाड
·         3-4 मार्च :
1) COSMOL & फ्लुइड वार्शोप
2) स्टॉक मार्केट सिमुलेशन

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?