Saturday, October 25, 2008

फैशन परेड

फैश-पी एक ऐसा कार्यक्रम है जिसकी जनता सबसे ज़्यादा इंतज़ार में रहती है | और इस इंतज़ार को सही अंजाम तक पहुंचाते हैं वो तमाम प्रतिभागी जो इसमें हिस्सा लेते हैं |
फैश-पी शाम 6 बजे शुरू हुआ और इसमें करीब 7 टीमों ने हिस्सा लिया | लोगों में इस कार्यक्रम के लिए उत्साह देखते ही बनता था | सब अपने-अपने कॉलेज का हौसला-अफजाई करने के लिए ज़ोर-ज़ोर से नारे लगा रहे थे | लेकिन किसी भी चीज़ के दायरे को पार करने के बाद वो चीज़ हर एक के लिए ख़राब हो जाती है | कार्यक्रम बिल्कुल सुगम चल रहा था पर बीच ही में कुछ छात्रों ने अपने कॉलेज के लिए नारे लगाने शुरू किए जिसपे बाकी लोगों ने साथ मिलकर विरोध में नारे लगाए | अगर यह बात कार्यक्रम के बीच में ना हो कर बाद में होती तो शायद ज़्यादा बुरी बात ना होती | इससे प्रतिभागी भी अपनी प्रस्तुति देते वक्त ध्यान से बंट जाता है जो कि सभी पढ़े-लिखे युवाओं को समझना चाहिए |
खैर इन सब बातों के बीच भी फैश-पी अच्छी तरह संपन्न हुआ | जनता की राय लें तो पिछले बार के मुकाबले इस बार फैश-पी काफ़ी फीका रहा |
फ़िर भी हम सभी प्रतिभागियों के अथक प्रयास के लिए बधाई और धन्यवाद देना चाहते हैं |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?