Wednesday, October 22, 2008

"बीते लम्हें" याद आते रहेंगे...

ना ही कभी ऐसी प्रस्तुति हुई होगी और ना ही ऐसे दर्शक कहीं देखने को मिलेंगे |
आज अगर आप ऑडी नहीं गए तो यह आपका दुर्भाग्य ही समझें | लेकिन कोई बात नहीं हम आपको ऑडी की ख़बरों से रूबरू करवाते हैं जिसका समापन 11:30 पर हुआ |
ऑडी में के.के का कार्यक्रम करीबन 9 बजे शुरू हुआ जो कि करीबन 2:30 घंटे चला और शायद ही कोई ऐसा क्षण होगा जब जनता अपने हाथों और आवाजों को नीचे करके शांत बैठी हो |
ज़बरदस्त प्रस्तुति और पूरा ऑडी सातवें आसमान पर | ना इतना गज़ब प्रोग्राम हुआ था और शायद ही इससे कभी इससे बेहतर हो |
गानों की तो जैसे बौछार ही लग गई थी | ज़ोरदार आवाज़ और कूट-कूटकर भरा जोश |
के.के ने आँखों में तेरी, खुदा जाने, आशाएं, यारों दोस्ती जैसे हिट गानों के अलावा अन्य कई गाने भी गाए और जनता अपनी जगह से मानों हिलने की चाह को भी पूरा ना कर पा रही हो |
के.के के अलावा एक ड्रमर, एक लीड गिटारिस्ट, एक बास गिटारिस्ट और एक कीबोर्ड प्लेयर ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी |
विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारा प्रकाशन-"दर्पण" पढ़ते रहिये |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?