Tuesday, April 27, 2010

शिखर पर बिट्सियन्स : 2009-10

1. मयंक कामथ (2007H103045) और अंकित जिंदल (2008H103032) ने 2009 गूगल प्रॉडक्ट प्रोडिजी प्रतियोगिता में 3.5 लाख राशि का प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया |

2. अंकित मित्तल (2005A4PS304) और ध्रुव मलिक (2006A3PS442) को 10 जुलाई से 3 अगस्त तक अमेरिका में होने वाले प्रतिष्ठित आईफेस्ट नवोन्मेष कैम्प के लिए आमंत्रित किया गया |

3. पूनम डागा (2007A1PS424), एंटोनियो फेरनान्डेज़ (2007A3PS182), अभिषेक दत्त (2007A8PS282), आस्था मेहता (2007A7PS044) और विश्वा पारेख (2007A7PS312) को गोल्डमैन सैक लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुना गया | इनमें से आस्था और अभिषेक ने अंतिम दौर में प्रवेश पाकर गोल्डमन सैक लीडरशिप इंस्टिट्यूट न्यूयार्क जाने का सुनहरा अवसर प्राप्त किया |

4. राघव मिमानी (2007A1PS383) ने राष्ट्रीय ज्ञान आयोग द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहला इनाम जीता | इस सिलसिले में इन्होंने दिल्ली जाकर सैम पित्रोदा से मुलाकात की और 10,000 राशि का इनाम प्राप्त किया |

5. शशांक साहू (2007A8PS257P), राहुल रोशन (2007B3A8567) और अक्षय वेदासन (2007A3PS149) ने आई.आई.टी. कानपुर के वार्षिक तकनीकी सम्मलेन, टेककृति में रोबो एक्स इवेंट जीता |

6. अनुराग दत्ता (2006A7PS010) को दो महीने के लिए नेशनल ज्योग्राफिक, हाँग काँग में इंटर्नशिप करने का अवसर मिला | इन्होंने प्रतिष्ठित हेबिटैट यंग विजनरी अवार्ड में दूसरा स्थान प्राप्त किया |

7. उत्तम गांधी (2005B5A4710), रवि शंकर (2005B3A4637), वेंकट (2005B3A8570), श्रीकांत(2005B4A4723) और रवि किरण (2005B1A4820) की टीम को आई.आई.टी मुंबई के टेक्निकल फेस्टिवल में अपने रोबोट 'वाल.ई' के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाज़ा गया |

8. बिट्सियन ऐलुम्नस संजोत माल्ही को येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के एम.बी.ए प्रोग्राम के लिए चुना गया |

9. 19 से 21 मार्च तक चंडीगढ़ में आयोजित " इंटरनैशनल कॉनफेरेंस ऑन एनर्जी ऐंड एनवायरनमेंट " में "A New Microcontroller-Based MPPT Algorithm for Photovoltaic Applications " विषय पर अहमद ज़बीब, विजय देवभक्तुनी , अब्दल सेबक और एल. के .माहेश्वरी द्वारा प्रस्तुत पेपर को ऊर्जा वर्ग में सर्वश्रेष्ठ पेपर चुना गया |

10. तृतीय वर्ष कंप्यूटर साईंस के छात्र हर्ष वर्धन (2006A7TS156) को आंध्र प्रदेश के 9 गाँवों में सामाजिक विकास कार्य के प्रस्ताव के लिए गोल्डमैन सैक ग्लोबल लीडर्स प्रोग्राम के अंतर्गत सामाजिक उद्धम वृत्ति प्रतियोगिता 2009 में US$10,000 की ग्रांट प्रदान की गयी | साथ ही उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय छात्र सम्मलेन 2009, में नॉर्वे जाने के लिए चुना गया |

11. बिट्स पिलानी की कंप्यूटर साईंस ग्रेजुएट सुप्रिया वदलमानी को सेकंड “गूगल इंडिया वूमन इन इंजीनियरिंग” अवार्ड से गूगल इंडिया के हैदराबाद ऑफिस में सम्मानित किया गया |

12. 8 अगस्त 2009 को मयंक माथुर (2006A8PS239P) को वर्ष 2008-09 के लिए इंस्ट्रूमेंटेशन फोरम के को-ऑर्डिनेटर के रूप में अद्वितीय नेतृत्व के लिए वर्ष के ट्रेलब्लेज़र, मंत्र अवार्ड्स से सम्मानित किया गया |

13. वेन्कूवर, कनाडा में 29-31 अगस्त 2009 को संपन्न हुई प्राइवेसी, सिक्यूरिटी, रिस्क एवं ट्रस्ट विषय पर IEEE अंतर्राष्ट्रीय संघोष्ठी में विनीत पांडे (2006A7PS054P) के अनुसंधान पत्र के चयनित हो जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया |

14. आयुष देओरा (2006C7PS804), अनिरुद्ध मांधना  (2006B3A8660), और गौरव शहलोत (2006B5A7498) ने 13 सितम्बर 2009 को सैद बिज़नेस स्कूल (ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी) में अपने सोशल स्टार्ट -अप 'आह्वान' के लिए यूथ बिजनेस डेवलपमेंट 2009 का विजेता पुरस्कार मिला | पुरस्कार की धनराशि £1000 थी |

15. सचिन जैन (2007A3PS215), अमन गुप्ता (2008A7PS046) और रोहित भट्ट (2008A7PS050) ने NIT जालंधर के वार्षिक टेक्नो -मैनेजमेंट फेस्ट ‘टेकनीति -09’, में 19 September 2009 को संपन्न हुए बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार जीता |

16. अक्षय साहू (2008B4A4261P), को वी.एन.आई.टी. नागपुर के वार्षिक टेक्नो -मैनेजमेंट फेस्ट ‘एक्सिस 09’ में आयोजित बिज्क्रीग व्यापार योजना के विजेता के रूप में 15000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गयी |

17. एम. दीपिका को लंदन में 'ग्लोबल चेंजमेकर्स' विश्व युवा सम्मेलन में भाग लेने के लिए और ग्लोबल चेंजमेकर्स नेटवर्क में शामिल होने के लिए चुना गया है | उनको एक आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया है जिसमें एक वीडियो और आवेदक की सामाजिक सक्रियता के बारे में विभिन्न सवाल थे |

18. श्री साई प्रणीत जी.ए.वी. (2005A3PS076), जिन्होंने " A Self Biased Operational Amplifier at Ultra Low Power Supply Voltage" नामक पेपर प्रस्तुत किया था, को 13 - 16 दिसंबर 2009 के दौरान ट्यूनीशिया में आयोजित ‘इलेक्ट्रॉनिक सर्किट व सिस्टम्स के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ के लिए चयनित किया गया |

19. समीर लोढा (2007A8PS229) ने एक स्वामित्व फर्म मेसर्स ‘ड्रीम जूसेस’ शुरू कर दिया है | उनकी कंपनी के आकाओं में इन्सीड बिज़नेस स्कूल, सिंगापुर के प्रोफ़ेसर पैट्रिक टर्नर आन्त्रेप्रेन्योर्शिप फैकल्टी और जिमी वेल्स, सह संस्थापक, विकिपीडिया जैसे लोग शामिल हैं |

20. कोम्मुल्का साई कृष्णम (2006A8PS047P) ने 1 नवंबर 2009 को नई दिल्ली में आयोजित दिल्ली हाफ मैराथन [21.097kms] को 3 घंटे से कम में पूरा किया |

21. सोनल केशवराव ठेन्गाने (2009H101016P) ने 28 दिसम्बर 2009 को भद्रावती (महाराष्ट्र) में आयोजित ‘गुरुत्त्व सिद्धांतों और खगोल विज्ञान पर राष्ट्रीय सम्मेलन’ (CGTA 2009) में अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त किया |

22. बिट्स पिलानी के भौतिकी समूह में पी.एच.डी. की छात्रा सुश्री नेहा गुप्ता ने 'डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर’ में आयोजित Solid State Ionics Materials for Novel Devices ' पर आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन में पोस्टर प्रस्तुति के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक’ का पुरस्कार जीता |

23. बिट्स पिलानी के चौथे वर्ष के छात्र मांडवा हर्ष वर्द्धन (2006A7TS156), ने ग्रैंड हयात, न्यूयॉर्क में 20 से 24 नवंबर, 2009 को आयोजित ‘बिज़नेस टूडे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में भाग लिया | हर्षवर्धन दुनिया भर से चयनित मात्र 150 छात्रों में से एक थे जो इस सम्मेलन में भाग लेने आये थे |

Tuesday, April 13, 2010

कुछ नवीनतम आयोजन पिलानी में

हिन्दी कार्यकारिणी समिति द्वारा सैक क्यु.टी. में आयोजित - अन्ताक्षरी (१० अप्रैल २०१०)
 
हिन्दी ड्रामा क्लब द्वारा एफ.डी.२ में आयोजित - "एक था गधा उर्फ़ अलदाद खान" (१३ अप्रैल २०१०)

Sunday, April 4, 2010

अलविदा - आखरी नहीं !

डीन नट्टू.. एक ऐसा नाम जो किसी परिचय का मोहताज नहीं है..
'७४-'७९ से लेकर आजतक हर बिट्सियन पर राज करता यह नाम आज जीवन के बदलाव के साथ आगे बढ़ रहा है...

भले ही सर हमें पिलानी में न दिखें पर जैसा कि उन्होंने खुद कहा - "मैं यहाँ आता रहूँगा, कनॉट, ऐन्क, मंदिर.. यह सब जगह ज्यादा दूर नहीं है.. आप मुझे बिट्स से निकाल सकते हैं पर मेरे अन्दर से पिलानी को कभी नहीं !"
यह शब्द उस बिट्सियन के जिसने ३५ सालों तक लगातार और कुछ नहीं बस बिट्स ही देखा है और एक ही राह - पिलानी !

बिट्स के "साइबर पत्रकार" सही मायनों में रहे हैं वो जो कि अब से सबसे ज्यादा खलेगी..

सर को पूरे बिट्स परिवार की ओर से बहुत शुभकामनाएं अपने भावी जीवन के लिए और धन्यवाद एक अमूल्य योगदान के लिए..
सर श्रीधर महाविद्यालय के प्रति-उप कुलपति बनने जा रहे हैं जो कि पिलानी से सिर्फ १० की.मी. की ही दूरी पर है...
तो अगले मुलाक़ात तक के लिए हम सभी की तरफ से अलविदा जो कि कभी आखरी नहीं होगा..