Saturday, November 12, 2011

बिड़ला परिवार का शुभ आगमन


इस नवंबर माह की आने वाली 13 तारीख, बिट्स पिलानी के लिए ऐतिहासिक सिद्ध होने जा रही है| बिट्स रुपी जिस वटवृक्ष की छाया में आज देश के नवयुवक पनप रहे हैं, वर्षों पहले उसी वृक्ष से शिक्षा रुपी फल की कामना के साथ बिड़ला परिवार ने एक नन्हा बीज बोया था| और आज अपनी उसी नवीन और दूरदर्शी क्रिया का जीता जागता परिणाम देखने, सम्पूर्ण बिड़ला परिवार का बिट्स की धरती पर आगमन होने जा रहा है| निस्संदेह ही यह हम सभी के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा|
कैम्पस की रौनक देखकर यह अंदाज़ा लगाया ही जा सकता है कि बिड़ला परिवार की यह छोटी सी यात्रा बिट्स और बिट्स वासियों के लिए कितनी प्रतीक्षित और महत्वपूर्ण है| छात्रों से लेकर शिक्षकों तक सभी में बिड़ला परिवार के आगमन पर उत्साह निहित है| इसके चलते विभिन्न मूर्तियों का नवीनीकरण, सड़कों की मरम्मत, उद्यानों व् मंदिर की सजावट आदि कई प्रकार के सकारात्मक परिवर्तन दृष्टिगोचर हो रहे हैं|
परन्तु सबसे बृहत परिवर्तन तो बिट्स के कुलाधिपति “डॉ. कुमार मंगलम बिड़ला” स्वयं अपने साथ ला रहे हैं| 13 तारीख को हो रहे आयोजन में बिड़ला जी अपनेसंबोधन मेंमिशन 2020 के तहत सम्पूर्ण नवीकरण योजना की सर्वप्रथम औपचारिक घोषणा करेंगे|वीडियो के माध्यम से भी पूरी योजना का सम्पूर्ण विवरण दिया जायेगा| इसके साथ ही लाइब्रेरी के सामने निर्मित होने वाले नए शैक्षिक भवन की भी नींव राखी जायेगी| इस समारोह का गौरव बढ़ाने हेतु “हाफ़िज़ कॉन्ट्रैक्टर” तथा “सोमय” और “कलप्पा” नामक प्रसिद्ध आर्किटेक्ट्स भी उपस्तिथि रहेंगे जोबिट्स को नया स्वरुप देने में अहम योगदान देने वाले हैं| साथ ही इस अवसर पर बिट्स के छात्रों द्वारा संगीतमयप्रस्तुतियाँ भी होंगी|
संस्थान के निर्देशक रघुरामा सर ने सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि 2 बजे से औडी में कार्यक्रम की शुरुआत होगी अतः सभी छात्रों को 15 मिनट पूर्व वहाँ स्थान ग्रहण करना होगा|उन्होंने आशा जताई है कि सभी छात्र अतिथियों के समक्ष कैम्पस की मर्यादा बनाये रखेंगे और पूरे उत्साह के साथ ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे|
इसमें कोई दोराय नहीं है कि आने वाली 13 तारीख बिड़ला परिवार के सदस्यों के संग हमारे लिए अत्यंत यादगार सिद्ध होगी| यह मात्र बिड़ला परिवार का आगमन नहीं होगा अपितु उनकी यह यात्रा बिट्स के आने वाले सुनहरे भविष्य की बुनियाद स्थापित करने में सहायक होगी|