Thursday, October 23, 2008

धूम पिचक धूम ....

कल के कार्यक्रम में सबसे पहले आपको यूफोरिया की जानकारी देते हैं :
यूफोरिया ने वो क्या कहते हैं बिट्सियन भाषा में ?...हाँ...फोड़ दिया | गज़ब की उर्जा और अच्छे गानों का चयन | जनता यूफोरिया देखने 2 घंटे पहले ही ऑडी के सामने शोर मचाने लगी थी | दरअसल जनता तो टाइम पर ही गई पर शो 2 घंटे देरी से शुरू हुआ | खैर शो शुरू होने के बाद तो जैसे रुकना ही ना चाहती हो | यूफोरिया के पलाश सेन ने यूफोरिया के बनाए हुए गानों के साथ नए पुराने गानों को भी गाया जिसपे जनता पूरे समय झूमती रही | शुरुआत में जनता बोर होने लगी लेकिन जब पलाश ने एक बार सभी लाईट बंद करने को कहा तो सभी आश्चर्य करने लगे और तभी पलाश ने सभी को अपने मोबाइल शुरू करने को कहा और उसके बाद जो नज़ारा देखने को मिला उसे शब्दों में बयान करना बहुत ही मुश्किल क्या नामुमकिन है | इसके बाद शो ने गति पकड़ ली और माईरी, धूम पिचक धूम, इत्यादि गानों से सुसज्जित रही | इसके अलावा पुराने गाने मोहम्मद रफी और अभी के रॉक ऑन के गानों को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया गया| जब जनता ने माईरी गाने को पलाश के साथ गया तो उनकी आँखें नम हो गईं और उन्होंने दर्शकों को धन्यवाद दिया | कुल मिलकर यूफोरिया ने काफ़ी अच्छी प्रस्तुति दी |
लौंज पिरान्हा और अन्य इवेंट के बारे में जानकारी बाद में .....

1 comment:

  1. Marvellous !! i remember Euphoria during my days at BITS...They r awesome :) Happy Oasis :)

    ReplyDelete

आप क्या कहते है ?