Monday, October 20, 2008

ओएसिस में आज के आकर्षण :

उदघाटन समारोह : शाम 7:30 बजे [मुख्य अतिथि - संजीव कुमार साही]
एलुम्नाई बैंड : रात्री 1 बजे [अकुस्टिक एजिटेशन - 1976 बैच]

आपको बता दें की हर साल उदघाटन समारोह में म्यूजिक क्लब, डांस क्लब और माइम क्लब अपनी प्रस्तुति देते हैं | इसके अलावा मुख्य अतिथि, उपकुलपति, स्टूकन्स, अध्यक्ष [President], महासचिव [General Secretary] को मंच पर बुलाया जाता है और ओएसिस के बारे में दो शब्द मुख्य अतिथि, उपकुलपति, अध्यक्ष और महासचिव कहते हैं | आर्ट-एन-डी की चित्रकला/संरचना का भी उदघाटन के समय में ही विमोचन किया जाता है | पूरे कार्यक्रम के दौरान सी.सी.टी.वी. के वीडियोज का आप आनंद उठा सकते हैं |

आप ऑडी के सामने D-Lawns में आर्ट-एन-डी की संरचना को देख पाएंगे | M-Lawns, C'not, SAC और ANC आपके खाने की ज़रूरतों को पूरा करने में शत-प्रतिशत सफल रहेगा |
इसके अलावा आप पहले दिन का लुत्फ़ अपने दोस्तों,अपने क्लब/डिपार्टमेन्ट के सदस्यों या अपने "उनके" साथ आस-पास की मौज-मस्ती और चहल पहल देख कर भी उठा सकते हैं |

आशा करते हैं की आप सभी उदघाटन समारोह, बैंड प्रस्तुति और चहल-पहल का पूरा मज़ा लूटेंगे और इस ओएसिस की शुरुआत आप सभी के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा |

लौंज पिरान्हा, उदघाटन समारोह कैसा रहा, कल की अनुसूची [Schedule] की जानकारी के लिए आप ब्लॉग पढ़ते रहिये |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?