Wednesday, October 22, 2008

ओएसिस में पहले दिन में हम और आप..

आपको संछिप्त में एक ब्यौरा दे दें की ओएसिस के पहले दिन क्या-क्या हुआ और कैसा ?

तरंग और फ्यूज़न जैसा की इनसे अपेक्षाएं थीं, पूरी खरी उतरीं | जनता ने भी ऑडी में अपने पैर जमा कर बैठने में कोई दिक्कत नहीं हुई क्योंकि सभी प्रस्तुति लाजवाब थी | फ्यूज़न के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं |
तरंग में बिट्स गोवा ने वंदे मातरम को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करके सबके दिल जीत लिए | अन्य प्रस्तुतियां मोतीलाल नेहरू और हंसराज की रही जिसमें थोड़ा शास्त्रीय का मिश्रण था |
तरंग के विजेता कुछ इस प्रकार है :
प्रथम - बिट्स पिलानी
द्वितीय - बिट्स गोवा
तृतीय - मोतीलाल नेहरू
चतुर्थ - हंसराज कॉलेज

के.के.
के.के. के बारे में हम आपको बता चुके हैं |विस्तृत जानकारी के लिए ओएसिस - दर्पण पढ़ते रहिये |

रॉक्टेव्स एलिम्स
रॉक्टेव्स एलिम्स अभी भी चल रहा है और सुबह करीबन 6-7 बजे तक चलने की उम्मीद है | ख़बर मिलने तक 2 बैंड ने अपनी प्रस्तुति दे दी थी | ऑडी का माहौल कुछ ऐसा था की लोग रॉक में सोने से वंचित नहीं थे | पर फ़िर भी रॉक लवर्स अपने जोश को कायम रखे हुए थे|

क्षणिका - निरसन [Elimination] राउंड 1
निरसन [Elimination] राउंड 1 के नतीजे कुछ इस प्रकार हैं :
1.) एस.वेंकटेश -बिट्स गोवा
2.) रोहित - एम.ए.आई.टी. दिल्ली
3.) वैभव - बिट्स पिलानी

नतीजे :

अन्ताक्षरी
प्रथम : आभास उरमलिया/ मयंक अगरवाल [बिट्स पिलानी]
द्वितीय : क्रति गर्ग/शुशांत लीला [आई.पी.एस इंदौर]

फ्री सी
प्रथम : नेहा मल्हावी [गार्गी डी.यु.]
द्वितीय : बोर्नव चौधरी [किरोड़ीमल] और सिद्धेश्वर/हिमा किरण [बिट्स पिलानी]

वूमेन ऑफ़ द वर्ल्ड [थीम क्विज]
प्रथम : वरून एम/शालिनी लाहिरी/लक्ष्मी पी एस [बिट्स गोवा]
द्वितीय : थिरुविक्रमन/सिद्धार्थ रवि/नवीन [बिट्स पिलानी]

ट्रेझर हंट
दोनों विजेता बिट्स पिलानी से |

फोटोग्राफी क्लब का उद्घाटन :
इन सबके अलावा फोटोग ने भी अपने कमरे का विमोचन करवाया श्री रघुरामा जिसमें मुख्य अतिथि थे और श्री राव और उनकी पत्नी भी मौजूद थे | फोटोग ने कुल 4 श्रेणी बनाई है : स्ट्रीट, नेचर, पोर्ट्रेट और नाईट | फोटोग के इवेंट एक्सपोज़र में करीबन 100 प्रवृष्टियां बाहरी प्रतियोगियों से आ चुकी है | अंत में श्री रघुरामा को परिदृश्‍य [Panoramic] स्मृतिचिह्न के रूप में दिया गया | श्री राव और उनकी पत्नी को बिरला मन्दिर की रात की तस्वीर स्मृतिचिह्न के रूप में दी गई |

इन सब इवेंट्स की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया हमारा दैनिक प्रकाशन "दर्पण" पढ़ें | यह कैम्पस में हर शाम उपलब्ध है और इसके अलावा आप इसकी एक कॉपी हमारे ब्लॉग के ज़रिये डाउनलोड भी कर सकते हैं |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?