Friday, October 24, 2008

लौंज पिरान्हा का पहला पिलानी सफर..

तो आगे बढ़ते हैं और आपको जानकारी देते हैं लौंज पिरान्हा के बारे में |
जैसा की आपको पहले के पोस्ट से पता चला होगा, लौंज पिरान्हा बंगलोर में स्थित एक बैंड है जो कि 2004 में अस्तित्व में आया था | 23 की सुबह करीबन 3:30 बजे इस बैंड ने अपनी प्रस्तुति शुरू की और जैसा की हम सब यहाँ ओएसिस की "एन्थु" जनता को तो जानते ही हैं, ने पूरे जोश के साथ इस उभरते बैंड का स्वागत किया |
कुछ देर बाद उन्होंने दर्शकों को आगे की ओर बुला लिया जिससे जनता में और जोश आ गया | भले ही वो पूरा हार्ड-रॉक नहीं गा रहे हों पर जो सॉफ्ट-रॉक का बेहतरीन अंदाज़ उन्होंने पेश किया, वो काफ़ी प्रशंसनीय रहा जिसका प्रमाण इस शो का सुबह 6:30 बजे ख़तम होना है और वो भी "वंस मोर" के नारे-बाज़ी के साथ |
यह बैंड ने सभी गाने अपने ही बनाए हुए गाए और बीच में अपने बैंड की लोकप्रियता के लिए स्टिकर्स भी बाँटें |
कुल मिलकर सारे प्रोफ शो इस ओएसिस में ज़बरदस्त रहे और हम सभी आयोजकों का धन्यवाद देना चाहते हैं जिन्होनें इतनी मेहनत से इन सब आयोजनों को सफल बनाया |

लौंज पिरान्हा के बारे में और जानने के लिए यहाँ क्लिक करें |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?