
स्पोंसरशिप एंड मार्केटिंग

उद्घाटन समारोह की तैयारी में जुटे डांस क्लब के सदस्य


आर्ट एंड डेकोरेशन


रिसेप्शन एंड अकोमोडेशन

कंट्रोल्ज़


फ़ैश-पी

हिंदी ड्रामा क्लब

झंकार

डिपार्टमेन्ट ऑफ़ थिएटर

निर्माण

हिन्दी प्रेस क्लब, बिट्स पिलानी कैम्पस में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए काम करता है..हमारे प्रकाशन कुछ इस प्रकार है- 1.) बॉसम हिन्दी प्रेस - "स्पर्धा" 2.) ओएसिस हिन्दी प्रेस - "प्रतिबिंब" 3.) अपोजी हिन्दी प्रेस - "सृजन" 4.) मासिक बिट्सियन समाचार पत्र - "प्रवाह" 5.) "वाणी" - बिट्स की एकमात्र हिन्दी वार्षिक पत्रिका | ज़्यादा जानकारी के लिए ब्लॉग पढ़ते रहिये।
हिंदी प्रेस ने परिसर में चल रहे प्लेसमेंट के बारे में पता करने के लिए प्लेसमेंट डीन श्री एम् एस दासगुप्ता एवं प्लेसमेंट समन्वयक चतुर्थ वर्षीय छात्र आयुष बंसल से बातचीत की |प्रस्तुत हैं इस मुलाकात के कुछ अंश -
प्रश्न - अब तक हुए प्लेसमेंट के बारे में बताएं तथा आने वाली कंपनियों के रुझान के बारें में बताएं?
जवाब -बिट्स के स्नातक छात्र अपने विभाग से परे रोजगार पाने के काबिल हैं | वो स्नातक की डिग्री लने से पहले रोजगार पा लेंगे , इसी विश्वास के साथ मैं काम करता हूँ | नहीं तो उस काम में कोई मजा नहीं है अगर मैं युद्ध में जाने से पहले ही मान लूं कि मैं हार जाऊंगा |
¨ अभी तक कुल 35 कंपनियां आ चुकी हैं तथा 180 छात्रों का स्थानान हो चुका हैं |
¨ अभी तक हुए प्लेसमेंट में सबसे अधिक वेतन पैकेज वाली कंपनियाँ amazon एवं shell हैं , जिनका सालाना वेतन 14 लाख हैं | इन दोनों ही कंपनियां ने दो-दो छात्रों का चयन किया हैं |
¨ कुछ प्रमुख नियोक्ताओं में से हैं BHEL,NTPC एवं HP जिन्होंने 20 से भी अधिक की संख्या में छात्रों का चयन किया हैं |
¨ आने वाली कंपनियों में मेकैनिकल, सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रानिक्स के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या अधिक हैं |
¨ अभी तक हुए प्लेसमेंट के आधार पर औसत वेतन करीब 6 –7 लाख हैं |
प्रश्न - ज्यादातर छात्र यह सोचते हैं कि प्लेसमेंट के लिए प्रथम सेमेस्टर बेहतर है | इस पर आप क्या कहना चाहेंगे |
उत्तर - प्लेसमेंट सेमेस्टर चुनाव के लिए कई कारक होते हैं जैसे कि जी आर ई या कैट की तैयारी , प्रैक्टिस स्कूल का चुनाव इत्यादि | छात्र अपनी प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर ही यह निर्णय लेते हैं |
प्रश्न - क्या आपको कंपनियों को पिलानी बुलाने में किसी विशेष परेशानी का सामना करना पड़ता हैं ?(जैसे पिलानी की भौगोलिक स्थिति )
उत्तर - संयोग से हमारे पास इतने अच्छे छात्र तथा शिक्षक हैं कि अगर कोई कम्पनी सिर्फ हमारी भौगोलिक स्तिथि के वजह से नहीं आ रही है तो या तो वह झूठ बोल रही है या हमसे अनजान है |ज्यादातर जिम्मेदार कंपनियों को पता है कि अच्छे छात्रों के लिए
उन्हें बिट्स पिलानी आना पड़ेगा |
प्रश्न -यह मानते हुए कि अर्थव्यवस्था अभी मंदी के दौर से उभर ही रही है , आप प्लेसमेंट के लिए तैयार छात्रों को क्या सुझाव देना चाहेंगे ?
उत्तर - इस सेमेस्टर में मुझे ऐसा लगता है कि मै बेहतर माहौल में काम कर रहा हूँ |कठिन समय में छात्रों को कठिन निर्णय लेने के लिए तैयार होना चाहिए |अगर मनपसंद जॉब नहीं मिले तो उच्च शिक्षा एक अच्छा अवसर है |
प्रश्न - अभी और कितनी कंपनियों का कैम्पस में आना बाकी है ?
उत्तर - अभी फिलहाल 5 और कंपनियाँ आने वाली हैं तथा विभिन्न रूपरेखा की अन्य कंपनियों से भी आने की बात चल रही हैं |