Tuesday, February 21, 2012

MUNwalk

शनिवार 18 फरवरी को तीनदिवसीय “बिट्समुन 2012” का उद्घाटन अनेक गणमान्य लोगों के सानिध्य में संपन्न हुआ| कार्यक्रम के मुख्यातिथि अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता एवं सूचनाधिकारी – “पीटर व्रूमिन”, सम्मानित अतिथि जी. रघुरामा – निदेशक बिट्स पिलानी, पिलानी कैम्पस का बिट्समुन अध्यक्ष, स्वप्निल हरिया द्वारा अभिनन्दन किया गया| कार्यक्रम की अगली कड़ी में मुख्यातिथि ने कुछ समसामयिक अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक धारणाओं के बारे में चर्चा करी| मुख्यातिथि के भाषण के बाद बिट्समुन उपाध्यक्ष, अविनाश उपाध्याय ने समस्त अतिथिगण को धन्यवाद कहा और तीनदिवसीय सेमिनार के लिये प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी| बिट्समुन’ 12 के सेक्रेटरी जनरल, रूबेन जोर्ज ने बताया कि इस बार बिट्समुन में 5 काउंसिल होंगी – GA, ECOSOC, UNDG, HRC, IMPACT 

पहले दिन एक्सेंचर इंडिया के लीड “राघव नार्सले” का व्याख्यान हुआ | राघव ने इंडियन अर्थव्यवस्था में परिवर्तन के ऊपर विस्तार से बताया| गौरतलब है कि राघव भारत सरकार, UNDP इत्यादि के अनुसन्धान कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं| 

इवेंट के दूसरे दिन “क्लोथिंग मेन” के नाम से प्रसिद्ध “गूँज” एन. जी. ओ. के संस्थापक अंशु गुप्ता ने सामाजिक उद्यम के बारे में चर्चा करी और गूँज के कार्यों के बारें में विस्तारपूर्वक बताकर श्रोताओं को सामाजिक कल्याण के लिये प्रोत्सहित किया| गूँज की आवाज़ अंशु, अशोका के वैश्विक राजदूत हैं और फोर्ब्स द्वारा उन्हें भारत का सबसे शक्तिशाली उद्यमी का ख़िताब मिल चुका है|

बिट्समुन में इस प्रकार कई आर्थिक, सामाजिक, प्रबंधन और कूटनीतिक मुद्दों पर अहम वाद-विवाद हुआ और विगत तीन वर्षों की तरह यह चौथा संस्करण भी काफी सफल रहा|

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?