Tuesday, August 18, 2009

बिट्स विजन 2020 मिशन 2012

लीडरशिप थ्रू एक्सिलेन्स

गत सप्ताह 12 एवं 13 अगस्त को ऑडी में विजन 2020, मिशन 2012 पर स्टूडेंट्स टाऊन हॉल सभा का आयोजन किया गया | शुरुआत में डॉ. के. एम. बिरला के साथ साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग दिखाई गई | डॉ.बिरला के अनुसार हमारा प्रमुख उद्देश्य बिट्स को 2020 तक विश्व के सर्वोत्तम विश्वविद्यालयों में सम्मिलित करवाने के साथ- साथ दुनिया भर से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का बिट्स में दाखिले के लिए आकर्षित करना है |

इस मिशन की सफलता हेतु उन्होनें पी.एस. एवं प्लेसमेंट डी. की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने की बात कही |तत्पश्चात प्रोफ़ेसर रघुरामा ने सभा की बागडोर संभालते हुए पूर्व राष्ट्रपति माननीय डॉ. कलाम के विचारों को दोहराते हुए कहा कि सन् 2020 तक भारत की गिनती विश्व के उन्नत देशों में होनी चाहिए और इसके लिए हम सभी को अभी से ही कार्यरत होना पड़ेगा |

उन्होंने अवसंरचना, सुविधाओं, अनुसन्धान, संचालन आदि क्षेत्रों के सुधार पर प्रकाश डाला तथा परिसर को पर्यावरण हितैषी बनाने की पहल की | इस मिशन के अर्न्तगत आने वाले 30 दिनों में बिट्स के चारों परिसर में 16 सभा एवं फैकल्टी के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा | इस अवसर पर पूर्व बिट्सियन श्री कृष राम चंद्रन, जो कि इस मिशन के लिए श्री बिरला के सलाहकार हैं, मुख्य वार्डन श्री एस. के. वर्मा, श्रीमती सुरेखा भानोत, श्रीमती कुसुम लता और अन्य कई प्रोफ़ेसर उपस्थित थे |

हालांकि इस अवसर पर छात्रों के उत्साह में कमी दिखाई दी |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?