तो कैम्पस फिर से जीवित हो चुका है और जनता पूरे जोश के साथ इसका मज़ा ले रही है बिजली संकट देश के हर भाग में है तो पिलानी भी इससे परा नहीं है पर हम बिट्सियन्स को आदत है क्योंकि हम में है दम !!
अब बात करते हैं इस साल के प्रथम फेस्टिवल की
बॉसम २००९ इस वर्ष १६ से २० सितम्बर तक बिट्स पिलानी, पिलानी कैम्पस में आयोजित किया जा रहा है बता दें की यह पूरी तरह से छात्रों द्वारा संचालित है और इस खेल के जंग में देश के कोने-कोने से कॉलेज के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे अगर आप अपनी कॉलेज की तरफ से बॉसम-०९ में भाग लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करिए अगर आप पिछले कुछ बॉसम के बारे में जानना चाहते हैं तो साइडबार में लिंक पे क्लिक कर हमारे सभी प्रकाशन डाउनलोड कर के पढ़ सकते हैं
हिन्दी प्रेस क्लब
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?