
भाषा न सिर्फ संचार का माध्यम है, बल्कि मनुष्य के गौरव से मनुष्य की पहचान बन जाता है | परन्तु एक भाषा का दूसरी भाषा में अनुवाद या शाब्दिक शब्दार्थ से अर्थ का अनर्थ या फिर भाषा का सौन्दर्य कितना रोचक और हास्यप्रद हो सकता है, इसी अनुभूति का अनुभव कराने - अपोजी हिंदी प्रेस आयोजित कर रहा है अपनी पहली अपोजी प्रतियोगिता - वर्ड वार्स !
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?