Tuesday, March 9, 2010

अपोजी से पहले लिए हुए क्लब डिपार्टमेंट और असोसिएशन के साक्षात्कार


प्रेसिडेंट
नाम - सुधीर बाबू
सुधीर ने बताया कि इस वर्ष अपोजी में करीब 60 इवेंट्स के अलावा और भी कई आकर्षण होंगे | एयर शो और बाइक रेसिंग कराने के लिए वे प्रयासरत हैं | जनता को कुछ आतिशबाजी भी देखने को मिलेगी | सुधीर अब तक हुए काम से काफी संतुष्ट दिखे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अपोजी तक सारा काम सुचारू रूप से पूरा हो जायेगा | विशेष तौर पर उन्होंने इस वर्ष पुरस्कार राशि को बढ़ाकर 11,00,000 रूपये कर दिया है जोकि पिछले वर्ष की तुलना में करीब तीन लाख अधिक है | पिछलेवर्ष ISO प्रमाण पत्र मिल जाने से अपोजी का महत्व और भी बढ़ गया है | बिट्सियन जनता को उन्होंने यही सन्देश दिया कि उन का पूरा प्रयास रहेगा कि अपोजी पिछले वर्षों से और भी ज्यादा भव्य हो | अतः वे घर न जाकर अपोजी का भरपूर लुत्फ़ उठाएँ |


जनरल सेक्रेटरी
नाम - राघव मिमानी
10 मार्च से शुरू हो रहे इस वर्ष के अपोजी के लिए हमारे महासचिव (जेन सेक) काफी आत्म-विश्वास से भरे नज़र आये | उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के 6 वक्ताओं के मुकाबले इस बार 17 वक्ता आ रहे हैं और सभी बहुत ही विविध पृष्ठभूमि से हैं, जिनमें वैज्ञानिक से लेकर जादूगर और पत्रकार तक शामिल हैं | इस वर्ष पहली बार अपोजी की कोई थीम नहीं है क्यूंकि उनके मुताबिक़ एक टेक-फेस्ट में खुले विचारों की ज्यादा आवश्यकता होती है | इस अपोजी का मुख्य आकर्षण रहेगा- एयर शो जिसमे एक 18 फीट लंबा प्लेन, तीन छोटे प्लेन एवं चौपर होंगे | साथ ही इस बार होंडा की टू-व्हीलर प्रदर्शनी होगी जिसमें छात्रों को टेस्ट राइड करने का भी मौका मिलेगा | इसके साथ ही ज़ोरदार आतिशबाजी की भी तैयारी की जा रही है | इसके अलावा 'डर्ट ट्रैक रेसिंग' , 'नुक्कड़ टॉक' और 'रिवर्स इंजीनियरिंग' जैसे अति-आकर्षक इवेंट भी रहेंगे | इस बार ट्रैक-ओ-मानिया में 3D ट्रैक रहेंगे जो कि भारत में पहली बार होगा | साथ ही इस बार OHT को कॉरपोरेट्स के लिए भी खोल दिया गया है जिससे यह भारत के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक में शामिल हो जाएगा |


कंट्रोल्ज़
नाम - चंद्रिका माहेश्वरी
कार्यबल - 36
चन्द्रिका के अनुसार कंट्रोल्ज़ ने अपनी कार्यप्रणाली में काफी सुधार किये हैं | ये पहली बार होगा जब रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा | पहले लोगों को चैक के ज़रिये ईनाम राशि प्राप्त करने में समस्या का सामना करना पड़ता था पर अब सीधा ईनाम राशि उनके खाते में स्थानांतरित हो जाएगी | इस बार ईनाम राशि को बढ़ाकर 11 लाख कर दिया गया है | अपोजी में दिनों की संख्या कम करने के बारे में उन्होंने कहा कि उद्घाटन ही सिर्फ शाम को रखा गया है ताकि अधिक से अधिक लोग उसमें शामिल हो सकें | चंद्रिका के अनुसार 13 मार्च लोगों के आकर्षण का केंद्र होगा क्योंकि उस दिन बॉब (BOB) और टेडेक्स (TEDx) इवेंट्स हो रहे हैं | नये इवेंट्स में माइक्रोमाउस (micromouse) व कंट्रेपशन (contraption) से भी चन्द्रिका को काफी उम्मीदें हैं |


स्पॉन्ज़
नाम – सूर्या महाजन
कार्यबल - 40
स्पॉन्ज़ के CoStAAn सूर्या महाजन के अनुसार इस वर्ष उनके दल ने अभी तक करीब 24 लाख नकद राशि एकत्रित की है | पिछले वर्ष की भांति इस बार भी हिंदुस्तान जिंक प्लैटिनम स्पौंसर है | नए प्रायोजकों में इस बार सैमसंग, टाटा मैकग्रॉ हिल और कैम्पस फ़्रांस प्रमुख हैं | कैम्पस फ़्रांस फ्रेंच एम्बैसी की शैक्षणिक शाखा है | सैमसंग अपोजी के दौरान 4 ऑनलाइन ऑन-कैम्पस इवेंट्स करा रहा है जो कि मोबाइल सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन बनाने पर आधारित होंगे | इनमे से दो इवेंट्स में पुरस्कार स्वरुप सैमसंग द्वारा बंगलोर में इंटर्नशिप कराई जाएगी एवं अन्य दो में सैमसंग फ़ोन दिए जायेंगे | अपोजी का एक प्रमुख आकर्षण रहेगा प्रायोजकों की तरफ से विभिन्न इवेंट्स में दिए जाने वाले इनाम जैसे कि 1 लाख के सैमसंग फ़ोन, आई बी एम लैपटॉप, एप्पल आईपॉड टच और अन्य एप्पल उपकरण | इसके अतिरिक्त एप्पल आईपॉड व होंडा टू-व्हीलर्स की प्रदर्शनी भी जनता को आकर्षित करेंगी |

पेपर इवेल्युएशन एंड प्रिज़ेन्टेशन
नाम : सलिल गोयल
कार्यबल : 40
पेप के संयोजक सलिल गोयल ने बताया कि पेप अपोजी में पेपर प्रस्तुति , पोस्टर प्रस्तुति , साइबर फिएस्टा व् गेस्ट लेक्चर्स का आयोजन करा रहा है | पेपर प्रस्तुति के लिए आईं कुल 1100 प्रविष्टियों में से 350 का चयन किया गया है | साइबर फिएस्टा एक राष्ट्रीय स्तर की सॉफ्टवेयर निर्माण प्रतियोगिता है जो किसी विषय विशेष तक सीमित नहीं है | इस वर्ष की पोस्टर प्रस्तुति प्रतिस्पर्धा का शीर्षक 'प्लानिंग फॉर इंडियास अर्बन मिलियन’ है जो कि IYCM (International Youth Climate Movement) द्वारा प्रस्तुत किया गया है | गत वर्ष की सफलता को देखते हुए इस बार भी गेस्ट लेक्चर्स का आयोजन किया जा रहा है | इस बार कुल 7 वक्ताओं का आना सुनिश्चित हो चुका है जिनमें अर्चना शर्मा , ए.एस. पिल्लई , सतीश झा इत्यादि जैसे सुप्रसिद्ध लोग सम्मिलित है | इनमें से प्रमुख अर्चना शर्मा को बताया जा रहा है जो CERN में कार्यरत हैं | अगर संभव हुआ तो वे बिट्स के छात्रों व शिक्षकों को CERN में काम करने का सुअवसर उपलब्ध करवाने में भी दिलचस्पी रखती हैं



रिसेप्शन एंड अकोमोडेशन
नाम - कुणाल रहर
कहाँ मिलेंगे - रिसेप्शन बूथ
डिपार्टमेंट ऑफ़ रिसेप्शन एंड अकोमोडेशन के संयोजक कुणाल राहर ने बताया कि इस बार अपोजी में लगभग 1500 प्रतिभागियों के आने की उम्मीद है | होस्पिटैलिटी और बिट्स टूर को बड़े स्तर पर करने की योजना है | प्रतिभागियों को अपनी समस्या बताने के लिए फोन नंबर दिया जाएगा | साथ ही उन्हें फीडबेक फॉर्म भी दिया जाएगा जिससे अगली बार से गुणवत्ता प्रबंधन पर ध्यान दिया जा सके |

पी सी आर
नाम – प्रशांत बालासुब्रमण्यण
सदस्य - 22
पी सी आर के CoStAAn प्रशांत के अनुसार इस बार करीब 140–150 कॉलेजों से तकरीबन 1500 प्रतिभागी आने वाले हैं | उन्होंने कहा कि फेस्ट के ISO प्रमाणित से भी इस संख्या में काफी वृद्धि आई है | साथ ही इस अपोजी में बिट्स पिलानी के तीनों अन्य कैम्पस–दुबई, गोवा व हैदराबाद भी शिरकत लेंगे | इसके अलावा कुछ विदेशी प्रतिभागियों के आने की भी उम्मीद है |

पी.ए.पी.
नाम - देवांशु द्विवेदी
डिपार्टमेंट - पैप (P.A.P.)
कार्यबल - 46
पैप का मुख्य कार्य ओएसिस के बाद शीत कालीन अवकाश से पहले दूसरे कॉलेजों को अपोजी में हिस्सा लेने के लिए पत्र भेजने से शुरू हो जाता है | पैप के कार्यों में मिथाली, ओ.एच.टी (OHT) एवं बॉब के लिए बैकड्राप्स बनाना भी शामिल होता है | बैकड्राप्स की मुख्य थीम कार्निवल है | अपोजी में बनने वाले स्ट्र्क्चर के बारे में उन्होंने बताया कि इस बार का स्ट्र्क्चर एक क्यूब है जिसका हर फलक अलग-अलग पहलू दर्शाता है | इसके अलावा पैप सभी क्लब और डिपार्टमेंट के लिए इन्वेंटरी की व्यवस्था भी करता है | इस बार लेज़र शो की जगह पैप एन.पी.सी.आई.एल (न्यूक्लिअर पावर कारपोरशन इंडिया लिमिटेड) द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन करवा रहा है |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?