ओएसिस 08 हर कमरे के दरवाज़े पर दस्तक दे रहा है और
हम भी उसके स्वागत में पूरे जोश-ओ-खरोश से लगे हुए हैं |
ओएसिस - 08 इस बार 20 से 24 अक्टूबर को है |
हिन्दी प्रेस क्लब अपने ब्लॉग के ज़रिये आप सभी को भीतर की चटपटी
जानकारियाँ देता रहेगा |
कुछ महत्वपूर्ण खबरें :
इस बार हास्य महाकवि श्री सुरेन्द्र शर्मा
और उनके वरिष्ठ [senior] श्री नागराज शर्मा

KK [कृष्ण कुमार कुन्नाथ]

और युफोरिया (Euphoria)

का आना लगभग पक्का हो गया है और हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि
आप कम-स-कम इनकी प्रस्तुति को छोड़ना नहीं चाहेंगे |
कुछ झलक ओएसिस की तैयारियों की :

आर्ट-न-डी अपने संरचना [structure] को बनाने में प्रयासरत...

आर्ट-न-डी अपनी चित्रकारी में व्यस्त...
आगे की जानकारी और तस्वीरों के लिए ब्लॉग पढ़ते रहिये...
और अपने सुझावों से हमें अवगत करवाते रहिये....
धन्यवाद |
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?