Tuesday, October 21, 2008

स्वागत,मस्ती,माईम,नाच,यादें....-उदघाटन समारोह और एलुम्नाई बैंड

तो करीबन 2 महीनों की मेहनत और लगन ओएसिस के उद्घाटन समारोह में अपना रंग दिखा ही गई | ऑडिटोरियम कुछ इस तरह भरा पड़ा था, मानों बाकी पूरे कैम्पस में सन्नाटा छाया हुआ हो | कोई अपनी विंग, तो कोई अपने क्लब, तो कोई अपने ग्रुप के साथ केवल एक ही जगह समय पर पहुंचनें की जल्दी में था - ऑडी |
उद्घाटन कुछ विलंब से शुरू हुआ, करीबन शाम 8:30 - 8:45 बजे |
शुरुआत में सी.सी.टी.वी. ने अपनी उभरती कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए उनियो मिस्टिका तर्ज़ पर एक विडियो प्रस्तुत किया जो की काफ़ी सराहनीय रहा | फ़िर आर्ट-एन-डी के चित्रों का विमोचन किया गया जिसका जनता ने तालियों से स्वागत किया | इसके बाद एक-एक करके सभी स्टूकंस को मंचासीन किया गया | तत्पश्चात प्रेज़ और जेन सेक ने उपकुलपति और मुख्य अतिथि को मंचासीन किया |

फ़िर प्रेज़, मुख्य अतिथि - श्री संजीव कुमार साही जो की HAL,बंगलोर के निदेशक हैं, डॉ.एल.के.माहेश्वरी और जेन सेक ने अपनी तरफ़ से ओएसिस के लिए कुछ शब्द कहे |


अब बारी थी माईम और डांस क्लब की | जनता कुछ भाषण सुनकर [ मुख्य अतिथि बिट्स में आने पर थोड़े भावुक हो गए थे] अब बोर हो रही थी और इस समय माईम क्लब और डांस क्लब की प्रस्तुति ने इस बोरियत को काफ़ी हद तक कम कर दिया | माईम क्लब के KG मेस, वर्कशॉप प्रैक्टिस, बाइनरी सर्च,इत्यादि जैसी बातों पर तो जनता जैसे हंसें बिना ना रह सकी |

डांस क्लब की तरफ़ से खोलो खोलो, छैय्याँ छैयां,स्टेप अप और आई पप्पी गानों पर काफ़ी सराहना मिली और यह एक सफल प्रयास रहा अपनी काबिलियत पर खरी उतरने पर |

कार्यक्रम करीबन 12:15 पर ख़त्म हुआ |
इसके बाद 1:30 बजे एलुम्नाई बैंड "अकुस्टिक एजिटेशन" - 1976 बैच ने करीबन 4 बजे तक अपनी प्रस्तुति दी और ऑडी का इस समय तक लोगों से भरा होना इस बात को प्रमाणित करता है की उनका कार्यक्रम काफ़ी सफल रहा | उन्होंने ज्यादातर 1970 और उसी समय के अंग्रेज़ी गीत गाए जो की काफ़ी पसंद किया गया | अंत में उन्होंने जब अपने समय में रचित गानों को सुनाया तो जनता झूमे बगैर न रुक सकी | हमारी तरफ़ से सभी एलुम्नाई को हार्दिक शुभकामाएं कि इस उम्र में भी उनका जोश रोम-रोम से बोलता है | स्वागत है आपका हमेशा |
आर्ट-एन-डी की संरचना का विमोचन मुख्य अतिथि ने किया |

आगे है : आज की अनुसूची [Schedule] , लौंज पिरान्हा और एलुम्नाई बैंड से एक मुलाकात |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?