SAC, M-Lawns, C-Lawns, FD-II जैसी जगहों पर रात को टिमटिमाते बल्ब इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं की हम आने वाले मेहमानों की आवो-भगत में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं |
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आप सभी के लिए ओएसिस हिन्दी प्रेस द्वारा :
INFORMALZ
इन्फोर्मल्ज़ इस बार Treasure Hunt, In Resonance, Entertainment Quiz, Pot Pourri और Beg-Borrow-Steal जैसे इवेंट्स करवा रहा है जिनकी अधिक जानकारी आप FD-II के प्रवेश [जहाँ इन्फोर्मल्ज़ का बूथ होगा] से ले सकते हैं | वैसे हम आपको इन सब की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिये देते रहेंगे |
कुछ झलकियाँ :
DOT : Department Of Theatre
डॉट इस ओएसिस में कुल 9 इवेंट्स करवा रहा है जो की इस प्रकार है :
Fash-P, Choreo, Stage Plays, Street Plays, Mystic Spoofs, AdMad, Act n React, Mime और Street Dance.
इनमें से स्ट्रीट डांस एक नई प्रविष्टि है जिसमें की एक समूह को एक साथ हिस्सा लेना होगा और इसके लिए Registration आपको पहले ही करना पड़ेगा | इस इवेंट में Elims का भी प्रावधान है | Street Dance में अंत में एक पेशेवर ग्रुप अपनी कला का प्रदर्शन करेगा | आप इसे तो छोड़ना पसंद नहीं करेंगे !!
तैयारी की कुछ झलकियाँ :

हिन्दी कार्यकारिणी समिति [HAS]
HAS इस बार 7 इवेंट्स करवा रहा है : अन्ताक्षरी, इशारों ही इशारों में, फिल्मी मुकाबला, क्षणिका, Mock Parliament , कवि सम्मलेन, Bluffmaster.
Bluffmaster HAS और ओएसिस हिन्दी प्रेस [OHP] की प्रस्तुति है |
आपको जानकारी दे दें की कवि सम्मलेन इस बार ऑडिटोरियम में है जिसमें सुरेन्द्र शर्मा, नागराज शर्मा और शम्भू शिखर आ रहे हैं |
इवेंट्स के बारे में और जानकारी के लिए कमरा न.2235 में संपर्क करें |
ओएसिस हिन्दी प्रेस [OHP]
OHP "ओएसिस दर्पण" [ओएसिस में हर दिन प्रकाशित सूचनापत्र [Newsletter] है] के अलावा 3 इवेंट्स भी करवा रहा है :
धरोहर [भारत से सम्भंदित क्विज]
कौन बनेगा पत्रकार
Bluffmaster
अधिक जानकारी के लिए आप कमरा न. 2207 पर आ सकते हैं
जाते-जाते एक और जानकारी :
लौंज पिरान्हा [Lounge Piranha] भी इस बार Prof. Show में अपनी प्रस्तुति देगा |
लौंज पिरान्हा बंगलोर की बैंड है जो कि 2005 में बनी थी | इसके बारे में अधिक जानकारी बाद में |
पुराने पन्नों से :
ओएसिस - 2007 का प्रसंग था - साइकेडेलिया
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुमंत रिखी - द चीफ [बिट्सियन] मौजूद थे |
उन्होंने एक बहुत ही सुंदर कविता कही थी जो कि अगले पोस्ट में आप पढ़ पाएंगे |
तब तक के लिए नमस्कार..खिलखिलाइये...और मस्ती करिए..ओएसिस बस आ ही गया है !!!!
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?