Monday, March 23, 2009

एस.पी.कोठारी इस अपोजी

एस.पी.कोठारी
एस.पी.कोठारी, यह नाम सुना-सुना सा लगता है| अरे ! ये तो एक बिट्सियन ही हैं जो अपोजी-०९ में आ रहे हैं | बिट्स से इंजीनियरिंग करने, आईआईएम से एम.बी.ए. और युनिवर्सिटी ऑफ़ इयोवा से पी.एच.डी. की | शायद हममें से बहुत विद्यार्थी ऐसे ही कुछ 'रिज्यूमे' की कामना करते हैं|

कोठारी जी, जो अभी ईक्युइटी रिसर्च के 'ग्लोबल हेड' हैं, जुलाई २००८ से पहले एम.आई.टी. इलिन स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट में 'गोर्डन वाई बिलिआर्ड' प्रोफ़ेसर ऑफ़ मैनेजमेंट थे | साथ ही वे वहां अर्थशाश्त्र, वित्त और 'अकाउंटिंग' के 'हेड' थे | वे जर्नल ऑफ़ 'इकोनोमिक्स और अकाउंटिंग' के संपादक भी हैं |

उनका व्याख्यान हम में से सभी के लिए काफी लाभदायक होगा और हमारा अनुमान है की जनता इस व्याख्यान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी |

तो आइये मिलते हैं कोठारी जी से... और कहीं नहीं... अपोजी-०९ में !!!

-विभु

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?