Saturday, February 11, 2012

इग्नाईट

इग्नाईट पिलानी, अपोजी 2012 के प्रमुख इवेंट्स में से एक है| यह इस अंतरराष्ट्रीय इवेंट का बिट्स पिलानी में दूसरा संस्करण है| ए.सी.एम्. द्वारा आयोजित इस इवेंट को इस वर्ष सैमसंग स्पान्सर कर रहा है | यह एक प्रकार का गीक इवेंट है जिसमे प्रतिभागियों को कम्प्यूटिंग, नेटवर्किंग आदि क्षेत्र के किसी भी एक विषय पर प्रकाश डालना होगा| इसके लिए उन्हें 20 स्लाइड्स की एक प्रेजेंटेशन तैयार करनी होती है जिसमें प्रतिभागी को कुल 5 मिनट मिलेंगे और प्रत्येक स्लाईड स्वतः 15 सेकंड में बदल जाएगी| इवेंट में 10 - 12 प्रतिभागी भाग ले पाएँगे जिनमें से 5 बिट्सियन होँगे जो की रोचक एलिम्स के द्वारा सीधे फाइनल्स में जगह बनायेंगे| एलिम्स शनिवार (18/2 ) तक आयोजित करवाने की आशा जताई जा रही है| इसमें जजिंग लेंग्वेज एवं सी.एस.आई.एस. डिपार्टमेंट का एक सयुंक्त दल करेगा, वही फाइनल्स में डोनाल्ड कोस्टेल्लो बतौर जज उपस्थित रहेंगे| ए.सी.एम्. के साथ-साथ एच.पी.सी. भी यही आशा करता है की यह इवेंट अपने द्वितीय संस्करण में और भी सफल होगा|

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?