Sunday, February 12, 2012

बार्टर किंग


इंटरफेस 2012 में शनिवार दोपहर को बार्टर किंग इवेंट का आयोजन किया गया| इवेंट की संयोजक नेहा विज के अनुसार इवेंट मुख्यतः समझौता करने के कौशल और विपणन सम्बन्धी ज्ञान के परीक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया गया| प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर से टीमों ने भाग लिया| प्रतियोगिता 2 चरणों में आयोजित हुई| प्रथम चरण ‘बैग-बोरो-स्टील’ राउंड था जो 2 घंटे के अवधि का था| इसमें 16 टीमों ने प्रतिभाग किया| इसमें से 4 टीमों को अगले चरण के लिए चुना गया| दूसरे चरण में टीमों को आयोजकों के तरफ से दिए गए सामान संग्रहों में से परस्पर आदन-प्रदान द्वारा एक अर्थपूर्ण वस्तु या वस्तुसंग्रह तैयार करना था| दूसरे चरण 45 मिनट का था और मूल्यांकन अंकों के आधार पर था| अंत में NMIMS मुंबई और IPE हैदराबाद सयुंक्त रूप से विजेता घोषित किये गए | विजेताओं को 3000रू. नकद और मोबाइल दिया गया|   

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?