हिन्दी प्रेस क्लब, बिट्स पिलानी कैम्पस में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए काम करता है..हमारे प्रकाशन कुछ इस प्रकार है- 1.) बॉसम हिन्दी प्रेस - "स्पर्धा" 2.) ओएसिस हिन्दी प्रेस - "प्रतिबिंब" 3.) अपोजी हिन्दी प्रेस - "सृजन" 4.) मासिक बिट्सियन समाचार पत्र - "प्रवाह" 5.) "वाणी" - बिट्स की एकमात्र हिन्दी वार्षिक पत्रिका | ज़्यादा जानकारी के लिए ब्लॉग पढ़ते रहिये।
Friday, September 18, 2009
चक दे !!
बिट्स की हॉकी टीम ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए बी.एच.यू की टीम को 1-0 से पराजित किया | करीब 5 बजे शुरू हुआ यह मैच लगभग डेढ़ घंटे तक चला , जिसमे बिट्स की ओर से प्रतीक शर्मा ने खेल का इकलौता गोल किया | बी.एच.यू की टीम इससे उबर नहीं सकी और अंततः उसे 1-0 से हार का सामना करना पड़ा | निश्चित रूप से यह बिट्स की टीम के लिए एक अच्छी शुरुआत है, एवं आशा है की आगे के मैचों में भी टीम इसी प्रदर्शन को जारी रखेगी |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?