बॉसम की प्रबल प्रतियोगी टीमों में से एक, बिट्स-हैदराबाद, से हम रूबरू हुए | उनकी टीम मंगलवार सुबह यहाँ पहुंची | हमने उनकी टीम के एक सदस्य सुदीप खरे से बात की | पेश है उनसे हमारी बातचीत के कुछ मुख्य अंश :
प्रश्न : सुदीप सबसे पहले यह बताएं की आपका बिट्स-पिलानी के परिसर में अब तक का अनुभव कैसा रहा ?
उत्तर : बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है | हमें यहाँ पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं | यहाँ पर रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था है | अभी तक हमारी टीम को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है |
प्रश्न : आपकी ओर से कितने प्रतियोगी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं ?
उत्तर : कुल मिलाकर हमारे 35 खिलाडी भाग ले रहे हैं, जिसमें 6 प्रथम वर्षीय हैं |
प्रश्न : इनमें से कितने खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं ?
उत्तर : हमारी टीम में जिला स्तर तक खेले हुए खिलाडी हैं | कोई भी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक नहीं खेला है |
प्रश्न : आपका कॉलेज किन-किन प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहा है ?
उत्तर : हमारे कॉलेज से क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, चेस, लॉन टेनिस और तैराकी की टीमें आयीं हैं |
प्रश्न : आपको अपनी किन-किन टीमों से ज़्यादा उम्मीदें हैं ?
उत्तर : हमें वैसे तो सबसे ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, पर लॉन टेनिस, तैराकी और चेस के खिलाडियों से काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं |
प्रश्न : क्या आप इससे पहले किसी और स्पोर्ट फेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं ?
उत्तर : हाँ, हम बिट्स-गोवा के फेस्ट, स्प्री में भाग ले चुके हैं | वहाँ हमारी टेनिस की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया था |
प्रश्न : सुदीप सबसे पहले यह बताएं की आपका बिट्स-पिलानी के परिसर में अब तक का अनुभव कैसा रहा ?
उत्तर : बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है | हमें यहाँ पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं | यहाँ पर रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था है | अभी तक हमारी टीम को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है |
प्रश्न : आपकी ओर से कितने प्रतियोगी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं ?
उत्तर : कुल मिलाकर हमारे 35 खिलाडी भाग ले रहे हैं, जिसमें 6 प्रथम वर्षीय हैं |
प्रश्न : इनमें से कितने खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेले हैं ?
उत्तर : हमारी टीम में जिला स्तर तक खेले हुए खिलाडी हैं | कोई भी राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक नहीं खेला है |
प्रश्न : आपका कॉलेज किन-किन प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले रहा है ?
उत्तर : हमारे कॉलेज से क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, चेस, लॉन टेनिस और तैराकी की टीमें आयीं हैं |
प्रश्न : आपको अपनी किन-किन टीमों से ज़्यादा उम्मीदें हैं ?
उत्तर : हमें वैसे तो सबसे ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, पर लॉन टेनिस, तैराकी और चेस के खिलाडियों से काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं |
प्रश्न : क्या आप इससे पहले किसी और स्पोर्ट फेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं ?
उत्तर : हाँ, हम बिट्स-गोवा के फेस्ट, स्प्री में भाग ले चुके हैं | वहाँ हमारी टेनिस की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया था |
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?