Saturday, September 19, 2009

क्रिकेट

कल के बिट्स पिलानी और जोधपुर विश्वविद्यालय के बीच हुए मैच में भी बिट्स-पिलानी का टॉस के साथ ख़राब भाग्य बरकरार रहा | टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत दी और एक समय स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 39  रन हो गया पर इसके बाद चैतन्य और विनय ने अच्छी साझेदारी निभाते हुए पारी को संभाला | चैतन्य ने 27 और विनय ने 47 रन बनाए | अंत के ओवेरों में बालाजी और उमंग के चौकों और छक्कों की बदौलत बिट्स-पिलानी ने अपनी पारी 146/6 पर ख़त्म की | इस स्कोर के जवाब में जोधपुर विश्वविद्यालय ज्यादा टक्कर नहीं दे पाया और लगातार अन्तराल में उनके विकेट गिरते रहे | उनकी तरफ से तुषार ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाये | अंकुर तिवारी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और विरोधी टीम के रनों की रफ़्तार को रोके रखा | इसके आलावा गौरव जैन और बालाजी, दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए | अंत मैं बिट्स-पिलानी ने 30 रन से आसान जीत दर्ज की | दिन के और दो मैच बहुत ही रोमांचक रहे | पी-ई-सी और डी. जे. सांघवी के बीच हुए मैच में डी. जे. सांघवी ने मात्र 8 रन से जीत दर्ज की | दूसरा मैच आई. आई. टी रूड़की और टी.सी.इ.टी के बीच था जिसमें असली रोमांच तब आया जब आई. आई. टी. रूड़की लक्ष्य का पीछा करते हुए 1 रन 1 ओवर 1 विकेट हाथ में की स्थिति में पहुँच गयी | अंत में आई. आई. टी. रूरकी ने 1 विकेट से जीत दर्ज की | अभी तक सिर्फ बिट्स-पिलानी ही सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर पाया है | बाकी 3 टीमों का निर्धारण कल होने वाले मैचों से होगा | बिट्स-पिलानी के कप्तान अनिरुद्ध से बात करने पर उन्होंने बताया है कि उनकी टीम के क्षेत्ररक्षण में काफी सुधार आया है और उनकी टीम आगे होने वाले मैचों के लिए पूरी तरह से तैयार है |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?