बॉसम स्पॉंज द्वारा आयोजित पेंटबॉल मस्ती भरा ऐसा खेल है जो खासकर उन लोगों के लिए काफी मनोरंजक है जो किसी स्पर्धा में भाग नहीं ले रहे हैं |
"माउंटेन ड्यू" द्वारा प्रायोजित इस खेल में दो टीम होती हैं जिन्हें विजय प्राप्त करने के लिए प्रतिद्वंदी टीम के सभी खिलाडियों
को अपनी बन्दूक से मार गिराना होता है| घबराइये नहीं, इसमें चोट न लगे इसके लिए बहुत सावधानी का प्रयोग किया गया है | और गोली की जगह पर रंगीन पेंट की बाल्स हैं, जिनसे इकलौता खतरा यह है कि अगर ये आपको छू लें तो आप खेल से बाहर हो जाते हैं | दोनों दलों का एक झंडा होता है है | जीत निश्चित करने का एक तरीका यह भी है कि आप अपने विपक्षी का झंडा उसके क्षेत्र से उठा कर अपने क्षेत्र में लगा दें |
सभी इच्छुक प्रतिभागियों के लिए एक आवशयक सूचना- सिर्फ पहले 300 खिलाडियों के लिए ही पंजीकरण निःशुल्क है | तो शीघ्र ही सी लान जाइये और खेल का लुत्फ़ उठाइए |
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?