हिन्दी प्रेस क्लब, बिट्स पिलानी कैम्पस में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए काम करता है..हमारे प्रकाशन कुछ इस प्रकार है- 1.) बॉसम हिन्दी प्रेस - "स्पर्धा" 2.) ओएसिस हिन्दी प्रेस - "प्रतिबिंब" 3.) अपोजी हिन्दी प्रेस - "सृजन" 4.) मासिक बिट्सियन समाचार पत्र - "प्रवाह" 5.) "वाणी" - बिट्स की एकमात्र हिन्दी वार्षिक पत्रिका | ज़्यादा जानकारी के लिए ब्लॉग पढ़ते रहिये।
Saturday, September 19, 2009
वॉलीबॉल
वॉलीबॉल के लीग मैच समाप्त होने के साथ ही आठ टीमों ने क्वार्टर फाईनल में प्रवेश कर लिया जिनके नाम हैं बिट्स पिलानी, एम. एन. आई. टी., बी. के. बी. आई. ई. टी., आई. आई. टी. कानपुर, बी. एम. आई. टी., आई. पी. एस., डी. एस. आर. यू. एस. टी. और बी. आर. सी. एम. | आज के मैंचों में बी. एम. आई. टी. ने जोधपुर को , डी. एस. आर. यू. एस. टी. ने आई. टी. बी. एच. यू. को , आई. आई. टी कानपूर ने जे. आई. ई. टी. गुना को, एम. एन. आई. टी. ने वसावी को हरा कर क्वार्टर फाईनल में जगह बनाई | आज बिट्स पिलानी ने बी. के. बी. आई. ई. टी. पर रोमांचक जीत दर्ज करके क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया | मैच के पहले सेट में बी. के. बी. आई. ई. टी. ने बिट्स को कड़ी टक्कर देते हुए 25-20 से शिकस्त दी परन्तु बिट्स पिलानी ने आत्म विश्वास और उत्साह से आगे बढ़ते हुए अगले दोनों सेटों में बी. के. बी. आई. ई. टी. को करारी शिकस्त दी | बी. के. बी. आई. ई. टी. ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बिट्स पिलानी की टीम को कड़ी टक्कर दी | दोनों टीमों ने अंत तक जीत के लिए संघर्ष किया जिससे मैच बहुत ही रोमांचक हो गया था |दोनों ही टीमों के समर्थक काफी उत्साहित नज़र आये और अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए दोनों तरफ से नारे लगाये जा रहे थे | अंततः बिट्स पिलानी की टीम ने मैच जीत कर क्वार्टर फाईनल में प्रवेश कर लिया | बिट्स की टीम की तरफ से कप्तान जयंत अहलावत और चैतन्य ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?