हिन्दी प्रेस क्लब, बिट्स पिलानी कैम्पस में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए काम करता है..हमारे प्रकाशन कुछ इस प्रकार है- 1.) बॉसम हिन्दी प्रेस - "स्पर्धा" 2.) ओएसिस हिन्दी प्रेस - "प्रतिबिंब" 3.) अपोजी हिन्दी प्रेस - "सृजन" 4.) मासिक बिट्सियन समाचार पत्र - "प्रवाह" 5.) "वाणी" - बिट्स की एकमात्र हिन्दी वार्षिक पत्रिका | ज़्यादा जानकारी के लिए ब्लॉग पढ़ते रहिये।
Saturday, September 19, 2009
कैरम
बिट्स ए की तरफ से आज किशन ने एस.बी.एम.जे.सी.के वरुण को 25-4 से और दिपलॉय ने कृष्णमूर्ती को 25-0 से हराकर आसानी से दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया | दूसरे चरण में भी बिट्स ए ने वसावी को आसानी से हरा दिया और स्वर्ण के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर दी | दूसरी तरफ बिट्स बी और बिट्स सी के बीच होड़ मची हुई है | 5 मैचों में से दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीत लिए और आख़िरी मैच टाई हो गया , जो कि काफी रोमांचक रहा | बिट्स सी ने पहले 4 बोर्ड में 16 अंक बना लिए और बिट्स बी को खाता भी खोलने नहीं दिया | पर इसके बाद बिट्स बी ने जोरदार पलटवार करते हुए अगले तीन बोर्ड जीतकर 17 अंक अर्जित कर लिए | इसके बाद आख़िरी बोर्ड में , जो कि करीब आधे घंटे तक चली , बिट्स सी काफी जद्दोजहद के बाद एक अंक अर्जित करके बराबरी पर पहुँच गयी | अतः कल बिट्स बी और बिट्स सी को फिर से एक निर्णायक मैच खेलना पड़ेगा और जीतने वाली टीम फाईनल में बिट्स ए के साथ मुकाबला करेगी | हारने वाली टीम को रजत के लिए वसावी के साथ भिड़ना पड़ेगा |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?