Friday, September 18, 2009

इन्फॉर्मल्ज़

इस वर्ष इन्फॉर्मल्ज़ ने एंटी-चेस और टग ऑफ़ वार जैसे खेलों का आयोजन करके दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया | दर्शकों में भी इन खेलों को लेकर काफी उत्साह रहा |

खेल के पहले दिन ही एंटी चेस में 60 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया | यह प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी | जिसमें पहले चरण में एंटी चेस, दूसरे चरण में आकस्मित मौत(सडन डेथ) और तीसरे चरण में मैजिक–चेस का आयोजन किया जा रहा है | एंटी-चेस खेल का मुख्य उद्देश्य अपने सभी मोहरों को खो देना है |

इसके अलावा टग ऑफ़ वार में भी दर्शकों ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया | इस खेल में बाहर के कॉलेज के प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया | खेल के नियमों के अनुसार एक दल में 6 से अधिक खिलाडी तभी हो सकते हैं जब उस दल के सभी सदस्यों का वजन 521 से अधिक न हो | शुरुआती दौर में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें अंत में तीन सर्वश्रेष्ठ को चुन कर दो टीमें बनायीं जाएँगी जिनके बीच फाइनल करवाया जायेगा |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?