Saturday, September 19, 2009

फुटबॉल

कल फुटबॉल में पी.ई.सी और सिंघानिया के बीच मुकाबला हुआ | इस मैच में पी.ई.सी ने अपने प्रतिद्वंदी को 4-0 से रौंद डाला | मैच में गोल करने वाले खिलाड़ी उत्सव, जयदीप और अमनप्रीत थे | उत्सव ने पी.ई.सी की ओर से दो गोल किए | पी.ई.सी के खिलाड़ी हरजोत ने बताया कि दूसरी टीम काफ़ी कमज़ोर थी इसीलिए मैच में कोई ख़ास मुश्किल नहीं हुई | इधर बिट्स के खिलाड़ी दिव्यांशु ने बताया कि उनका दिन में निर्धारित जे.आइ.ई.टी. के विरूद्ध मैच रद्द हो गया था | इसी कारण उनके साथ पी.ई.सी को एक ग्रुप में डाल दिया गया है | उन्होंने यह भी बताया कि आगे आने वाले मैच मुश्किल होंगे और उनकी टीम उसके लिए तैयार है|

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?