Saturday, September 19, 2009

वि-वि-वि ने मचाई धूम

वि-वि-वि अर्थात विनय, विश्वा एवं विशाल ने आज बॉसम के तीसरे दिन  अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए बिट्स का नाम रोशन कर दिया | जहाँ बैडमिन्टन टीम के कप्तान विनय ने जेपी कॉलेज के अंकुर को सीधे सेटों में 21-15 , 21-12 से मात दी, वहीं 400 मीटर(फ्री स्टाइल) में तैराकी टीम के कप्तान विश्वा ने बिट्स-हैदराबाद के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को एक लैप से अधिक की दूरी से हराया | टेबल टेनिस के सेमी-फाइनल मुकाबले में बिट्स के विशाल अग्रवाल ने अपने विरोधी की एक न चलने दी और मात्र 10 मिनट के अन्दर अपना मैच जीत लिया | इसी जीत के साथ बिट्स ने डी.जे.संघवी कॉलेज का पत्ता साफ़ करते हुए फाइनल में जगह बनाई |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?