क्रिकेट के हमारा राष्ट्रीय खेल न होते हुए भी हमारे देश के खेल प्रेमी क्रिकेट को धर्म और इस खेल के खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा देते हैं | बॉसम में भी क्रिकेट के खेल का उल्लास खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में अलग ही देखने को मिलता है |
आज सुबह 11 बजे बिट्स-पिलानी बनाम वसावी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मैच की शुरुआत हुई | वसावी ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी शुरुआत अच्छी रही | उनके एक सलामी बल्लेबाज ने 38 का स्कोर बनाया, पर बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक के स्कोर तक नहीं पहुँच पाया | बिट्स-पिलानी के गौरव जैन ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए | वसावी की पूरी टीम 111 के स्कोर पर सिमट गयी | बिट्स पिलानी ने अपना पहला विकेट जल्द ही गँवा दिया लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान अनिरुद्ध ने कप्तानी पारी खेलते हुए 30 रन बनाये और गेंद को अक्षय के छत की भी सैर करवाई | पिछले वर्ष के कप्तान अनंत ने भी 38 का स्कोर बनाया जिससे अंत मैं मैच बिल्कुल एक तरफा हो गया | बिट्स-पिलानी ने 2 विकेट के नुक्सान पर ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया |
इसके अलावा बी.वी.आर.आई.टी और हंसराज कॉलेज दिल्ली के बीच हुए मैच में हंसराज कॉलेज विजयी रहा |
एम.एन.आई.टी-जयपुर बनाम एस.पी.एस.यू मैच करीबी और रोमांचक रहा | एस.पी.एस.यू को जीतने के लिए 3 ओवर मैं 22 रन बनाने थे लेकिन एम.एन.आई.टी ने अपनी शानदार क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करते हुए मैच अपने कब्जे में कर लिया |
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?