शाम को बास्केटबॉल कोर्ट में बिट्स पिलानी का सामना जे.आई ई.टी. से हुआ | बिट्स की टीम ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले 25 सेकंड में ही बास्केट कर दिया | बिट्स की टीम आरम्भ से ही जे.आई.ई.टी. पर हावी रही |
"गो बिट्स गो" के नारों के साथ कई और तरीकों से बिट्सियन्स अपनी टीम का उत्साहवर्धन कर रहे थे | आधे समय तक बिट्स की टीम 23-8 से आगे थी | बिट्स की टीम का "ताल-मेल" और "प्रतिरक्षा" बहुत ही अच्छा रहा |
आधे समय के बाद बिट्स की टीम लगातार बास्केट करती गयी और अंततः उन्होंने ये मैच 47-21 से जीत लिया | विजेता टीम के कप्तान एंटोनियो ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन से सन्तुष्ट हैं पर यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था | अभी भी उनकी टीम को अपने खेल में काफी सुधार लाने की ज़रूरत है |
इस मैच के ठीक बाद बिट्स पिलानी (लड़कियाँ) का एम.आई.टी.एस. के साथ मुकाबला हुआ | बिट्स की लड़कियों ने तो और भी जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले 5 सेकंड के अन्दर पहला बास्केट कर दिया | पर उसके तुंरत बाद ही एम.आई.टी.एस. ने एक "थ्री-पॉइंटर" स्कोर करते हुए बढ़त बना ली | उसके बाद तो बिट्स की टीम लगातार स्कोर करती गयी और आधे समय तक उन्होंने 22-7 से बढ़त बना ली थी | आधे समय के बाद मुकाबला थोड़ा बराबरी का चला पर आखिर में बिट्स ने 34-17 से यह मुकाबला जीत लिया | टीम की कप्तान नुपुर अपने प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न थीं पर उन्होंने कहा कि अगले मैच में वे लोग "फाउल" कम करने का प्रयास करेंगे |
एक अन्य मैच में किरोड़ीमल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को अत्यंत रोमांचक मुकाबले में 62-61 से हराया |
"गो बिट्स गो" के नारों के साथ कई और तरीकों से बिट्सियन्स अपनी टीम का उत्साहवर्धन कर रहे थे | आधे समय तक बिट्स की टीम 23-8 से आगे थी | बिट्स की टीम का "ताल-मेल" और "प्रतिरक्षा" बहुत ही अच्छा रहा |
आधे समय के बाद बिट्स की टीम लगातार बास्केट करती गयी और अंततः उन्होंने ये मैच 47-21 से जीत लिया | विजेता टीम के कप्तान एंटोनियो ने कहा कि वे अपने प्रदर्शन से सन्तुष्ट हैं पर यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था | अभी भी उनकी टीम को अपने खेल में काफी सुधार लाने की ज़रूरत है |
इस मैच के ठीक बाद बिट्स पिलानी (लड़कियाँ) का एम.आई.टी.एस. के साथ मुकाबला हुआ | बिट्स की लड़कियों ने तो और भी जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले 5 सेकंड के अन्दर पहला बास्केट कर दिया | पर उसके तुंरत बाद ही एम.आई.टी.एस. ने एक "थ्री-पॉइंटर" स्कोर करते हुए बढ़त बना ली | उसके बाद तो बिट्स की टीम लगातार स्कोर करती गयी और आधे समय तक उन्होंने 22-7 से बढ़त बना ली थी | आधे समय के बाद मुकाबला थोड़ा बराबरी का चला पर आखिर में बिट्स ने 34-17 से यह मुकाबला जीत लिया | टीम की कप्तान नुपुर अपने प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न थीं पर उन्होंने कहा कि अगले मैच में वे लोग "फाउल" कम करने का प्रयास करेंगे |
एक अन्य मैच में किरोड़ीमल कॉलेज ने हंसराज कॉलेज को अत्यंत रोमांचक मुकाबले में 62-61 से हराया |
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?