नहीं नहीं !! यहाँ ऑनलाइन खेलों की प्रतियोगिता इग्निशन की बात नहीं हो रही, वह तो इस बार भी कुछ तकनीकी कारणों से आयोजित नहीं हो सका, बल्कि उस जैसा ही एहसास देने के लिए अपोजी 09 में लोकप्रिय हुआ पेंटबाल पुनः बिट्स पिलानी में आ गया है | अभी कुछ देर पहले ही कन्ट्रोल्ज़ बूथ पर घोषणा हुई की पेंटबाल सी लॉंस में शुरू हो चूका है !!
अब देखना है की जनता का इस बार इस पर कैसा असर रहता है !!
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?