आज टेबल टेनिस में जोधपुर कॉलेज और बी.वी.आर.ई.टी. कॉलेज के बीच गए मैच में जोधपुर कॉलेज की टीम 3-0 से विजयी रही |उन्होंने हमे बताया की इस जीत से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है जो कि आने वाले मुकाबलों में मदद करेगा |
दूसरा मैच जेपी – सोलन कॉलेज और डी.जे.संघवी कॉलेज के बीच खेला गया जिसमे डी.जे.संघवी कॉलेज ने 3-1 से मैच अपने नाम किया |
टेबल टेनिस का तीसरा मैच बिट्स (लड़के )बनाम बी.वी.आर.ई.टी. कॉलेज हैदराबाद हुआ जिसमे बिट्स पिलानी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-0 से सफलता हासिल की |संपर्क किये जाने पर उन्होंने हमे बताया कि वे आगे भी इसी प्रकार से खेलने का प्रयास करेंगे |
चौथा मैच आज बिट्स पिलानी का आई.आई.टी. राजस्थान से हुआ जिसमे आई.आई.टी. राजस्थान 0-3 से हार गयी |वहीँ पांचवा मैच बिट्स ए और एल.आई.ई.टी. के बीच हुआ, इसमें भी बिट्स का पलडा पूरी तरह से भारी रहा और बिट्स-ए 3-0 से विजयी रहा |
आज केवल एक ही सेमीफाइनल मैच सम्पन्न हो पाया जिसमे बिट्स पिलानी का मुकाबला डी.जे.संघवी कॉलेज से हुआ और इस मैच में काफी संघर्ष के बाद बिट्स पिलानी ने सफलता हासिल की और डी.जे.संघवी कॉलेज को 3-2 से हराया |
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?