बॉडिबिल्डिंग प्रतियोगिता के बाद पावरलिफ्टिंग में मुकाबला और भी कड़ा हुआ | इसमें वजन के आधार पर 5 वर्गों में मुकाबला हुआ | प्रत्येक वर्ग में ३ तरह के मुकाबलों के आधार पर विजेता चुने गए -1. डैड वेट 2. बेंच प्रेस 3. स्क्वैट्स | BITS पिलानी टीम के कप्तान साहिल ने जहाँ 62 किलो वेग में कुल 295 किलो उठाकर स्वर्ण के साथ अपनी टीम का मान बढाया वहीँ वेंकट ने 85+ वर्ग में कुल 355 किलो उठाकर स्वर्ण पदक सहित सबका दिल भी जीत लिया | सभी वर्गों में BITS पिलानी और MNIT में कांटे की टक्कर हुई | अन्य परिणाम :-
1. 62 किलो -रजत पदक – रजत बत्रा (BITS)
2. 62-69- स्वर्ण -मिथिल (MNIT) ,रजत -नीरज
3. 69-77 स्वर्ण -प्रदीप (MNIT) ,रजत -अजीत (KITS)
4. 77-85 स्वर्ण -राजेंद्र और अभिजीत ,रजत -वैभव
5. 85+ रजत -यश (BITS)
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?