Thursday, September 17, 2009

और ऐसे हुई शुरुआत

पिलानी 16 सितम्बर : शाम 7:30 बजे बॉसम 2009 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ | भारत के कोने – कोने के तमाम कॉलेजों से आये करीब 1000 प्रतिभागी कतारबद्ध होकर अपने कॉलेजों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे | प्रत्येक कॉलेजों का नाम पुकारे जाने पर गूंजने वाली भीड़ की आवाजें माहौल को और भी जोशीला बना रही थी | सभी टीमों के चारों और बैठे हुए दर्शक निश्चित रूप से उत्साहवर्धन करने में पूरी तरह से सफल साबित हो रहे थे | करीब 7:45 पर कार्यक्रम आरंभ हुआ | समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री सुरभि मिश्रा थी जो कि एक ख्यातिप्राप्त स्क्वैश खिलाड़ी हैं |

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से प्रोफ. एन.वी. मुरलीधर राव एवं प्रोफ. जी रघुरामा द्वारा दीया जलाने से हुई | तत्पश्चात खेल सचिव वीरा विक्रम ने जनता को संबोधित किया | अपने जोशीले भाषण में उन्होंने सभी प्रतिभागियों का इस 5 दिवसीय महोत्सव में स्वागत किया | साथ ही 70 प्रतियोगिताएं एवं 20 लाख के विशाल बजट वाले इस आयोजन के वृहद् स्वरुप पर भी प्रकाश डाला |

प्रोफ. जी रघुरामा ने अपने संबोधन में सुरभि मिश्रा को सभी के लिए एक उदहारण बताया, क्योंकि वह सिर्फ 19 साल की उम्र में ही देश का नाम रोशन कर रही हैं | उन्होनें सभी को सच्ची खेल भावना का परिचय देने को कहा एवं हार-जीत से ऊपर उठकर खेलने को कहा | अंत में उन्होंने सभी आने वाले  दिनों के लिए शुभकामनाएं दी |

प्रोफ.आर.के.मित्तल ने दर्शकों को  सही तरीके से उत्साह प्रदर्शन करने का सन्देश दिया एवं सभी कोचों एवं प्रतिभागियों का अभिनन्दन किया | मुख्य अतिथि सुरभि मिश्र ने सभी को सच्ची खेल भावना से खेलने का सन्देश दिया एवं कहा कि खेलों का उद्देश्य तो सर्वांगीण  विकास है | उन्होनें बिट्स को यह आयोजन सफल होने की शुभकामनाएं दी |

इन सब के उपरांत क्षेत्रीय संगठनों ने अपने गीत एवं नृत्य के रंगारंग कार्यक्रम से जनता का दिल जीत लिया | साथ ही अक्टूबर में होने वाले हमारे सांस्कृतिक महोत्सव ओएसिस का ट्रेलर भी दिखाया गया |

पारंपरिक रूप से उद्घाटन समारोह का हिस्सा रहा बास्केट बाल मैच भी खेला गया | टीमें थी बिट्स पिलानी एवं मालारेड्डी हैदराबाद | अंत में मेजबान ने विपक्षी दल को 13-2 से पराजित किया | इस प्रकार बॉसम 2009 का आरंभ हुआ | आशा है की जो उत्साह पहले दिन देखने को मिला वही आगे भी दर्शनीय होगा |

No comments:

Post a Comment

आप क्या कहते है ?