हिन्दी प्रेस क्लब, बिट्स पिलानी कैम्पस में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए काम करता है..हमारे प्रकाशन कुछ इस प्रकार है- 1.) बॉसम हिन्दी प्रेस - "स्पर्धा" 2.) ओएसिस हिन्दी प्रेस - "प्रतिबिंब" 3.) अपोजी हिन्दी प्रेस - "सृजन" 4.) मासिक बिट्सियन समाचार पत्र - "प्रवाह" 5.) "वाणी" - बिट्स की एकमात्र हिन्दी वार्षिक पत्रिका | ज़्यादा जानकारी के लिए ब्लॉग पढ़ते रहिये।
Saturday, September 19, 2009
डोज बॉल
बॉसम में पहली बार झंकार भी तीन इवेंट्स आयोजित कर रहा है- द गोंत्लेट( the gauntlet) , ह्यूमन स्नेक्स एंड लेडर और डोज बॉल | बॉसम के दूसरे दिन था डोज बॉल – जिसके लिए लोगों में काफी उत्साह दिखाई पड़ा | इसमें हिस्सा लेने के लिए टीम में 5 प्रतिभागी होने ज़रूरी थे | प्रतिद्वंदी टीम को दूसरी टीम के सदस्यों पर बॉल से निशाना मारना था और नियमों के अनुसार बॉल के प्रतिद्वंदी टीम के किसी भी सदस्य के कमर से नीचे लगने पर ही निशाना मान्य था और उस खिलाड़ी को बाहर घोषित कर दिया जाता | झंकार के लोगों ने हमें बताया कि इस खेल के लिए बहुत अधिक संख्या में टीम अपना नामांकन करना चाहती थीं पर समय की कमी के कारण सिर्फ 20 टीम ही खिलाई जा सकीं | इनमे से 10 टीम दूसरे चरण तक पहुँचीं जिसमे से केवल 5 ही तीसरे एवं अंतिम चरण में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुईं | तीसरा चरण शनिवार को जिम-जी में ही खेला जायेगा और यह निश्चित रूप से दर्शनीय होगा |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आप क्या कहते है ?